Maharashtra News: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में सरपंच की गाड़ी पर हमला हुआ है. चार लोगों ने कथित तौर पर एक सरपंच की कार पर सीमेंट ब्लॉक और अंडे से हमला करते हुए शीशा तोड़ दिया. हमलावरों ने गाड़ी के अंदर पेट्रोल से भरे कई कंडोम भी फेंके. पुलिस ने शुक्रवार (27 दिसंबर) को इस बारे में जानकारी दी. सरपंच अपनी गाड़ी से अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान हमला किया गया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''तुलजापुर में गुरुवार रात करीब 10 बजे हुए हमले में सरपंच नामदेव निकम और गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं. मेसाई जवालगा के सरपंच नामदेव निकम अपनी कार में बारुल से गांव की ओर जा रहे थे.''
दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने किया हमला
अधिकारी ने आगे कहा, ''सरपंच के गांव जाने के दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार लोग उनकी एसयूवी के करीब आए और निकम की गाड़ी के शीशे पर अंडे फेंके. लोगों ने सीमेंट ब्लॉक से हमला करते हुए एसयूवी की विंडशील्ड को तोड़ दिया. हमलावरों ने गाड़ी के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम भी फेंक दिया और उस पर ज्वलनशील फ्यूल छिड़क दिया.''
सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज
पीड़ित सरपंच निकम की शिकायत के आधार पर तुलजापुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 110 के तहत अपराध करने के प्रयास के संबंध में मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
किसी से कोई दुश्मनी नहीं- सरपंच
सरपंच निकम ने पुलिस को बताया कि वह पुणे में रहता है और सप्ताह में दो से तीन बार गांव आता है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि मेसाई जवालगा में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब इसी महीने की शुरुआत में बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है. विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड इस हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड है.
ये भी पढ़ें: सरपंच संतोष देशमुख हत्या का मामला गरमाया, धनंजय मुंडे के खिलाफ जांच की मांग, कल होगी महारैली