Varsha Gaikwad Resign: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा था. इनके जितने के बाद अब उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. इसी कर्म में आज वर्षा गायकवाड ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है.
वर्षा गायकवाड ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम को हराया है. अब धारावी सीट से विधायक वर्षा गायकवाड़ ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है.
इससे पहले सोलापुर की कांग्रेस विधायक (MLA) प्रणीति शिंदे और दरियापुर के विधायक बलवंत वानखेड़े ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था. लिहाजा, राज्य से सांसद बने 3 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और 4 और विधायक इस्तीफा देने वाले हैं.
मुंबई के धारावी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की विधायक और पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस्तीफा दे दिया है. गायकवाड ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंप दिया है.
वहीं, बलवंत वानखेड़े दरियापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, उन्होंने अमरावती लोकसभा क्षेत्र से नवनीत राणा को 19731 वोटों से हराया है. इसलिए ये तीनों विधायक अब सांसद बनकर दिल्ली जा रहे हैं. इस बीच, नीलेश लंके पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके थे.
प्रतिभा धानोरकर विदर्भ के वर्धा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव में उन्होंने चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को हराया है. इस बीच, मराठवाड़ा के संदीपन भुमरे औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से जीते और सांसद बने. इसके अलावा कांग्रेस के संदीपन भुमरे भी इस्तीफा देंगे.
महाराष्ट्र से चुने गए 48 सांसद अब दिल्ली में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. 18वीं लोकसभा चुनाव में, महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 30 सीटें महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों ने जीती हैं. महायुति के 17 उम्मीदवार भी इस चुनाव में विजयी हुए हैं. सांगली से निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल ने भी जीत दर्ज की है और उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: नाना पटोले ने कार्यकर्ता से धुलवाए पैर तो भड़की NCP और BJP, कांग्रेस नेता को दी ये नसीहत