Dharavi Masjid News: धारावी मस्जिद मामले में बड़ा खुलासा, भड़काऊ पोस्ट वायरल कर बाहर से लाई गई थी भीड़?
Dharavi Masjid: मुंबई के धारावी में मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण को हटाने के लिए सुबह बीएमसी की टीम मौके पर पहुंची लेकिन वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
Dharavi Mosque: मुंबई के धारावी (Dharavi) में मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण को हटाने के लिए शनिवार सुबह के वक्त बीएमसी की टीम पहुंची. टीम के पहुंचते ही बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. उनके वाहन पर भी हमला किया गया और उसका शीशा तोड़ दिया गया. लोग बीएमसी की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
मुंबई पुलिस का कहना है कि धारावी पुलिस स्टेशन तक करीब 5 हजार लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी. इस भीड़ में कई बाहरी लोग भी थे. धारावी के बाहर से आए इन लोगों की पहचान पुलिस कर रही है. यह बातें भी जांच में सामने आई हैं कि बीएमसी की तोड़क कार्रवाई के खिलाफ भीड़ को इकट्ठा होने के लिए भड़काऊ पोस्ट और वीडियोज बनाए गए थे. शुक्रवार रात से इन पोस्ट और वीडियोज को वायरल किया जाने लगा था.
पुलिस ने मामले में दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने इन भड़काऊ पोस्ट और वीडियो को चिह्नित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. धारावी पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से भीड़ को इकठ्ठा करने और बीएमसी की गाड़ी में तोड़फोड़ ( सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने) से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
भड़काऊ पोस्ट लिखने वालों की तलाश शुरू
सुबह के वक्त धारावी में मस्जिद के इलाके में भारी भीड़ जुट गई थी जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए थे. इसके बाद पुलिस की टीम आई और उन्हें समझाने की कोशिश की गई. उनसे अपील की गई कि वे साइड हो जाएं ताकि वाहन निकल सकें. उन्हें समझाने के लिए स्थानीय लोग भी आगे आए.
मस्जिद को भेजा गया था नोटिस
बताया जा रहा है कि यह 60 साल पुरानी मस्जिद है जिसमें बारिश के कारण पानी घुस जाता था. इसके मरम्मत का काम किया गया. इसमें एक मंजिला और जोड़ दिया गया था. निर्माण का यह काम हाल ही में पूरा हुआ है. मस्जिद को पहले भी नोटिस भेजा गया था.
ये भी पढ़ें- मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट इलेक्शन स्थगित होने पर सियासत तेज, उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कोर्ट से की ये मांग