Dharmaraobaba Atram Controversial Remarks: महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री और अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता धर्मरावबाबा आत्राम ने अपनी बेटी और दामाद के लिए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विश्वासघात करने के लिए मेरी बेटी और दामाद को नदी में फेंक दो.
ऐसी खबरें सामने आई हैं कि धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री शरद पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (SP) गुट में शामिल हो सकती हैं. इसी के बाद एनसीपी नेता आत्राम ने अपनी बेटी भाग्यश्री और दामाद ऋतुराज हलगेकर को लेकर ये टिप्पणी की है.
अहेरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करते हुए आत्राम ने कहा, ''लोग पार्टी छोड़ते हैं, लेकिन उन पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे परिवार के कुछ लोग मेरे राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. 40 साल से लोग राज्य की राजनीति में दलबदल करवा रहे हैं.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोरदार तालियों और नारों के बीच उन्होंने आगे कहा, ''अब शरद पवार समूह के नेता मेरे घर को बांटना चाहते हैं और मेरी बेटी को मेरे खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं. मेरे दामाद और बेटी पर भरोसा मत करो. इन लोगों ने मुझे धोखा दिया है. सभी को उन्हें पास की प्राणहिता नदी में फेंक देना चाहिए.
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा, ''वे मेरी बेटी को अपने पक्ष में कर रहे हैं और उसे उसके पिता के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. एक लड़की जो अपने पिता की बेटी नहीं बन सकी, वह आपकी कैसे बन सकती है? आपको इस बारे में सोचना होगा. वह आपको क्या न्याय देगी? उन पर भरोसा मत करो. राजनीति में, मैं इसे अपनी बेटी, भाई या बहन के रूप में नहीं देखूंगा.''
महाराष्ट्र के मंत्री आत्राम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में यह विवादास्पद टिप्पणी की, जो महायुति सरकार की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना और अन्य कल्याणकारी और विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए अपनी 'जन सम्मान यात्रा' के दौरान अहेरी में थे.
ये भी पढ़ें:
‘CM बनने का सपना देखने वाले उद्धव ठाकरे...’, देवेंद्र फडणवीस के बड़े दावे से MVA में बढ़ जाएगी हलचल