Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से वारकरी संप्रदाय आहत, बागेश्वर धाम सरकार ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
Sant Tukaram: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने संत तुकाराम और उनकी पत्नी को लेकर एक बयान दिया था. अब उन्होंने महाराष्ट्र से माफी मांग ली है.
![Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से वारकरी संप्रदाय आहत, बागेश्वर धाम सरकार ने हाथ जोड़कर मांगी माफी Dhirendra Krishna Shastri sant Tukaram wife statement Bageshwar Dham sarkar apologized to Maharashtra Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से वारकरी संप्रदाय आहत, बागेश्वर धाम सरकार ने हाथ जोड़कर मांगी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/99b4c8bcd127d9be6a462231332bec1f1675225266696359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Krishna Shastri Statement on Sant Tukaram: एक और विवाद में, मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत तुकाराम (Sant Tukaram) पर अपनी टिप्पणी के लिए महाराष्ट्र में निशाने पर आ गए हैं. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें संत तुकाराम को लेकर बागेश्वर धाम महाराज कहते हुए दिख रहे थे कि "उनकी (संत तुकाराम) पत्नी हर रोज उन्हें मारती थी."
आचार्य तुषार भोसले ने की आलोचना
आचार्य तुषार भोसले ने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, उन्होंने (धीरेंद्र शास्त्री) ने तुकाराम महाराज के बारे में बोलते हुए गलत संदर्भ दिया है. इससे तुकाराम महाराज और उनकी पत्नी की छवि को ठेस पहुंची है... उन्होंने न केवल वारकरी समुदाय बल्कि महाराष्ट्र के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्हें ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए जिससे लोगों को ठेस पहुंचे.'
देहू संस्थान के ट्रस्टी का निशाना
देहू संस्थान के ट्रस्टी माणिक महाराज मोरे ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने जो कहा वह गलत था. "दूसरों को क्षमा करना वारकरी संप्रदाय की एक महत्वपूर्ण परंपरा है और हम आपको क्षमा करते हैं." संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश समन्वयक संतोष शिंदे ने कहा, 'धीरेंद्र शास्त्री ने महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया है. सबसे पहले उन्हें शिंदे-शाही पगड़ी और होल्कर-शाही पगड़ी पहनना बंद करना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी
धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ जोड़कर महाराष्ट्र से माफी मांगते हुए कहा है कि तुकाराम महाराज एक महान संत हैं और वे हमारे आदर्श हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि वह अपने शब्द वापस ले रहे हैं.
कौन हैं धीरेंद्र महाराज?
धीरेंद्र रामकृपाल गर्ग का जन्म 1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है. धीरेंद्र तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. धीरेंद्र की शिक्षा केवल 12वीं तक है. उनके दादाजी हनुमान मंदिर के पुजारी थे. धीरेंद्र भी उन्हीं के सान्निध्य में महाराज बने और उनका दरबार लगाने लगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: मरीजों को हो सकती है परेशानी! आज हड़ताल पर रहेंगे महाराष्ट्र सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)