Maharashtra News: अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति द्वारा एक बार फिर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री महाराज पर आरोप लगाने का मामला सामने आया है. समिति के श्याम मानव द्वारा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) महाराज को फिर एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा है कि 'अगर आप नागपुर नहीं आ सकते तो भविष्य में महाराष्ट्र के किसी भी अन्य शहर में किसी भी समय हमारी चुनौती स्वीकार करिए.' 


शक्तियां सिद्ध करने की चुनौती
अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति श्याम मानव (Shyam Manav) का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री महाराज द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खोल करने के लिए ऐसा नियंत्रित वातावरण जरूरी है. जिसमें उन तक किसी भी तरीके से प्रश्न पूछने वाले भक्तों की जानकारी ना पहुंचे. ऐसा वातावरण हजारों भक्तों की भीड़ में रायपुर में संभव नहीं. इसलिए धीरेंद्र शास्त्री महाराज या तो नागपुर में नागपुर के पत्रकार भवन में पत्रकारों की उपस्थिति में चुनौती स्वीकार कर अपनी दिव्य शक्तियां सिद्ध करें. श्याम मानव ने कहा अगर वह नागपुर (Nagpur) नहीं आना चाहते तो वे महाराष्ट्र में आने वाले समय में किसी भी जगह हमारी चुनौती स्वीकार कर अपनी दिव्य शक्तियां सिद्ध करें.


भक्तों की भीड़ के पीछे छुपने का आरोप
श्याम मानव का कहना है कि अगर हम रायपुर जाते हैं, तो संभव है कि वहां भक्तों की भीड़ में कानून व्यवस्था का प्रश्न निर्माण हो. श्याम मानव का आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री महाराज हजारों भक्तों की भीड़ में उन्हें भड़का कर अपने आप को बचाना चाहते हैं. वह भक्तों की भीड़ के पीछे अपनी दिव्य शक्तियां ना होने की बात छुपा रहे हैं. श्याम मानव का यह भी कहना है कि उनकी अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने ना सिर्फ हिंदू धर्म के पाखंडियों की पोल खोली है, बल्कि क्रिश्चियन और मुस्लिम धर्म में पाखंड करने वालों के कारनामों को भी उजागर किया है. श्याम मानव का कहना है कि वह खुद हिंदू हैं और वह अपने धर्म में चल रही कुरीतियों को दूर कर धर्म की सफाई का काम कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: PM Modi Mumbai Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई दौरा आज, शुरू करेंगे मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का सफर