Maharashtra News: महाराष्ट्र में मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने पिछले सप्ताह एक वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसने राज्य में लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी के वीडियो (Dhruv Rathee Video) को कथित तौर पर शेयर किया था.


वकील आदेश बंसोड़े के खिलाफ केस दर्ज
20 मई को अधिवक्ता आदेश बंसोड़े ने वसई बार एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर ध्रुव राठी के वीडियो का लिंक शेयर किया था जिसका शीर्षक था 'माइंड ऑफ ए डिक्टेटर' (Mind of a Dictator). उसमें संदेश लिखा था कि "वोट देने से पहले वीडियो जरूर देखें". अधिवक्ता आदेश बंसोड़े भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महाराष्ट्र सचिव भी हैं. जब एक अन्य वकील ने बंसोड़े की ओर से शेयर किए गए "आपत्तिजनक" वीडियो के बारे में पुलिस को शिकायत लिखी, तो पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 21 मई को एफआईआर दर्ज की.


एमबीवीवी पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने आम चुनाव की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए 18 मई से 20 मई के बीच अपने आयुक्तालय के लिए निषेधाज्ञा जारी की थी.


एफआईआर के अनुसार, "आरोपी की ओर से साझा किया गया वीडियो और उसका संदेश लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के बारे में गलत बयान देता है और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है, इस प्रकार पुलिस आयुक्त के निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है."


कौन है ध्रुव राठी?
ध्रुव राठी एक यूट्यूबर (YouTuber), व्लॉगर और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं. वे सामाजिक, राजनीतिक और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर अपने YouTube वीडियो के लिए जाने जाते हैं. राठी का जन्म हरियाणा में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था. उन्होंने जर्मनी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से पहले अपनी प्राथमिक शिक्षा हरियाणा में प्राप्त की.


ये भी पढ़ें: Mumbai Hoarding Case: कैसी थी मुंबई के घाटकोपर में गिरे होर्डिंग की गुणवत्ता? पुलिस ने कोर्ट में खोले राज