Maharashtra News: महाराष्ट्र के धुले (Dhule) जिले के एक गांव में घुस आया तेंदुआ (Leopard) मुसीबत में फंस गया. दरअसल, अपने लिए शिकार की तलाश करते हुए गांव घुस आए इस तेंदुए का सिर स्टील के मटके में फंस गया. तेंदुए ने इस मटके में सिर तो डाल दिया लेकिन मटके का आकार छोटा होने की वजह से उसका सिर इसी में फंस गया. बताया जा रहा है कि पांच घंटे तक वह उसी हालत में रहा. हालांकि वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर लिया है. 


आरएफओ सविता सोनावने ने बताया. ''एक तेंदुए का सिर स्टील के मटके में पांच घंटे फंसा रहा. यह घटना धुले जिले के एक गांव की है. बाद में उसे वन विभाग ने बचा लिया.'' घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें तेंदुए का सिर मटके में फंसा है और वह उसी हालत में बेबेस होकर लेटा हुआ है. घटना की जानकारी वन विभाग को दी जाती है. वन विभाग की टीम आती है और फिर मटके को काटकर तेंदुए को बचाया जाता है. 






वन विभाग की टीम ने तेंदुए को मुसीबत से  बचाया
चार-पांच लोग मिलकर मटके को पकड़ते हैं और फिर कटर मशीन से उसे काटने का काम शुरू होता है. तेंदुए को बचाने के बाद उसे पिंजड़े में बद कर दिया जाता है. मटके से निकलने के बाद तेंदुआ भी राहत महसूस करता है. घटना से जुड़े वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह मवेशियों को रखे जाने वाले स्थान में घूम रहा था. और जिस मटके में उसका सिर फंसा, संभवत: वह चारा खिलाने के लिए रखा गया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब मानवीय बस्ती में घुस आए तेंदुए के साथ ऐसा हुआ हो. राजस्थान के राजसमंद में कुछ साल पहले भी ऐसी घटना सामने आई थी जहां मटके में तेंदुए का सिर फंस गया था. उसे वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई थी. 


ये भी पढ़ें- Watch: बारामती में चुनाव प्रचार के बीच अचानक बच्चों के बीच पहुंचीं सांसद सुप्रिया सुले, बैडमिंटन खेलते वीडियो आया सामने