Maharashtra News: महाराष्ट्र के धुले में विश्व हिंदू परिषद की साध्वी ने हिंदू युवकों से तलवारें उठाने का आग्रह किया है. (विहिप) (Vishwa Hindu Parishad) की नेता साध्वी सरस्वती ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का जिक्र करते हुए हिंदू युवाओं से कहा कि वे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों के कारण घाटी से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन जैसी स्थिति से बचने के लिए तलवार लेकर चलें.


साध्वी सरस्वती ने दिया यह बयान
साध्वी सरस्वती रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर रविवार को पुणे (Pune) से लगभग 340 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले शहर (Dhule District) में एक रैली को संबोधित कर रही थीं. सरस्वती ने कहा कि हथियार रखना हिंदुओं की 'आन, बान, और शान' है.


Delhi News: देश में लड़की, महिला और बच्चों को डराने-धमकाने वाले कत्तई बर्दाश्त नहीं- दिल्ली हाईकोर्ट


कश्मीरी पंडिचों के विस्थापन पर बोलीं साध्वी सरस्वती
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर साध्वी सरस्वती ने कहा, ‘‘क्या हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम भी अपने घरों से बेदखल हो जाएंगे... तब तुमसे पूछा जाएगा कि हिंदुओं, ब्राह्मणो तुमने तलवार क्यों नहीं उठाई, तुमने युद्ध क्यों नहीं लड़ा, तुमने अपने अधिकारों के लिए लड़ाई क्यों नहीं लड़ी.'


सरस्वती ने कहा, 'मैं आपसे तलवारें उठाने का आग्रह करती हूं. अगर आप एक लाख रुपये के मोबाइल फोन और लैपटॉप खरीद सकते हैं तो 1,000 रुपये की तलवार भी खरीदकर रख सकते हैं. हथियार रखना हिंदुओं की आन, बान और शान है.'


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपये बढ़े? जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में तेल के ताजा रेट