धुले में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, डांस कर रहे लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, 3 बच्चों की मौत
Dhule Accident: पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल टेस्ट करा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में था और इस वजह से उसने नियंत्रण खो दिया.
![धुले में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, डांस कर रहे लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, 3 बच्चों की मौत Dhule Major Accident During Ganpati immersion Tractor Crushed People 3 Children Died in Maharashtra धुले में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, डांस कर रहे लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, 3 बच्चों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/b39a20b9a0af3000ca92dfdbe565dd051726580367766957_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhule Accident In Ganpati Immersion: महाराष्ट्र के धुले में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. धुले शहर से सटे चित्तौड़ गांव में ट्रैक्टर से कुचलने से 3 बच्चों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक धुले में गणेश विजर्सन के लिए गांव के लोग एक ट्रैक्टर में गणेश जी की प्रतिमा को ले जा रहे थे. तभी इसके के सामने डांस कर रहे लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ गया.
बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर और उसके ड्राइवर को हिरासत में लिया हैं.
शराब के नशे में था ट्रैक्टर ड्राइवर!
पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल टेस्ट करा रही है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में था और इस वजह से उसने नियंत्रण खो दिया.
मृतकों की पहचान परी शांताराम बागुल (13), शेरा बापू सोनवने (6) और लड्डू पावरा (3) के तौर पर हुई है.
घायलों की भी पहचान की गई
गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में गायत्री निकम पवार (25), विद्या भगवान जाधव (27), अजय रमेश सोमवंशी (23), उज्वला चंदू मालचे (23), ललिता पिंटू मोरे (16) और रिया दुर्गेश सोनवने (17) ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई हिस्सों में मंगलवार (17 सितंबर) को गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली जा रही है. हर जगह भारी संख्या में गणेश विसर्जन के लिए बप्पा के भक्त जुटे हुए हैं. गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत सात सितंबर को हुई थी और मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के दिन लोगों ने गणपति को विदाई दी.
शोभा यात्रा के दौरान मुंबई में 24 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. घरों और सार्वजनिक पंडालों में स्थापित गणेश मूर्तियों का विसर्जन शहर भर में 204 तालाबों के साथ गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा समुद्र तटों जैसे 69 नेचुरल जल स्थलों में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: 'अगले बरस फिर से आना', मुंबईचा राजा को विदाई, गिरगांव चौपाटी पर विसर्जन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)