महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा, नशे में पिक-अप चला रहा था ड्राइवर, भीषण टक्कर में चार की मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क हादसे में पिकअप और ईको गाड़ी की टक्कर से 4 की मौत हो गई है. पिकअप चालक कथित तौर पर नशे में था.
![महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा, नशे में पिक-अप चला रहा था ड्राइवर, भीषण टक्कर में चार की मौत Dhule Road Accident Drink And Drive Case four people dead pick up and eco car crash महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा, नशे में पिक-अप चला रहा था ड्राइवर, भीषण टक्कर में चार की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/55b6cfded2bdaa295216d36f5cc216a91723538064508856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के धुले जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बीती रात करीब 1.00 बजे धुले जिले के शिंदखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले होल गाव मे पिकअप वैन और ECO गाड़ी के बीच मे जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि पिक-अप ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था. जिसकी वजह से हादसा हुआ.
छत्रपति संभाजी नगर हादसे में भी 4 की मौत
वहीं पुणे के छत्रपति संभाजी नगर हाईवे पर भी हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कार को टक्कर मार दी. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए. मरने वालों में 2 महिलाएं और दो बच्चे शामिल है. हादसे में 36 वर्षीय मृणाली अजय देसकर, 64 वर्षीय आशालता हरिहर पोलघाट, 6 महीने के अमोघ देसकर और सात वर्षीय दुर्गा सागर गीते की मौत हो गई. करीब छह महीने पहले ही शादी के 10 साल बाद इंजीनियर अजय की पत्नी मृणाली ने बेटे को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म की खुशी में अमरावती में गोद भराई का आयोजन किया गया था.
गोद भराई के कार्यक्रम से लौटते वक्त उनकी कार को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे मृणाली उनके 6 माह के बेचे अमोघ, उनकी रिश्तेदार दुर्गा सागर गीते और मृणाल की मां आशालता की मौत हो गई. वहीं अजय देसकर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. स्कॉर्पियों सवार विशाल उर्फ उद्धव ज्ञानेश्वर चण्हाण और कृष्णा करभारी केरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार होने की वजह से उन्होंने स्कॉर्पियों पर नियंत्रण खो दिया था, जिससे स्कॉर्पियों डिवाइटर से टकराते हुए आगे से आ रही कार से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: ठाणे के आनंद दिघे आश्रम में नोट लुटाने वाले शिवसेना नेताओं पर एक्शन, दोनों शाखा प्रमुख पार्टी से निष्कासित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)