(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: अशोक चव्हाण के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विश्वजीत कदम ने भी दिया कांग्रेस से इस्तीफा? खुद बताया सच
Vishwajeet Kadam News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद अमरनाथ राजुरकर ने भी इस्तीफा दे दिया. वहीं विश्वजीत कदम की इस्तीफे की खबरों के बीच बड़ी प्रतिक्रिया आई है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. कदम ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उन्होंने भी वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की तरह पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले दिन में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने घोषणा की कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं.
‘पूर्व मंत्री विश्वजीत कदम ने नहीं दिया इस्तीफा’
विश्वजीत कदम सांगली जिले के पलुस-काडेगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और वह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे थे. कदम ने कहा, "एक कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मुझे अशोकराव चव्हाण के पार्टी से इस्तीफे देने की खबर सुनकर दुख हुआ है. इस खबर के साथ, भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि मैंने भी इस्तीफा दे दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है और मैं अब भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं."
माझ्या आमदारकीच्या राजीनाम्यासंदर्भातील वृत्त गैरसमज पसरवणारे...@INCIndia @INCMaharashtra pic.twitter.com/JYiokt2P7T
— Dr. Vishwajeet Kadam (@vishwajeetkadam) February 12, 2024
अमरनाथ राजुरकर ने दिया इस्तीफा
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. अब चर्चाएं तेज हैं कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. अशोक चव्हाण के बाद उनके समर्थक विधान परिषद के पूर्व सदस्य अमरनाथ राजुरकर ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान अमरनाथ राजुरकर ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
अमरनाथ राजुरकर ने कहा कि मैंने विधान परिषद में कांग्रेस के नेता, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और सहित नांदेड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अमरनाथ राजुरकर ने अशोक चव्हाण से मुलाकात भी की. लोकसभा सीटों में बंटबारे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण नाराज बताए जा रहे हैं. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना को अधिक सीटें दिए जाने से अशोक चव्हाण नाराज थे.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का दावा- 'महाराष्ट्र में किसानों को आ रहे फोन, पूछा जा रहा क्या BJP को वोट देंगे'