Nilesh Rane On Disha Salian Case: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर गरमा गया है. शिवसेना विधायक निलेश नारायण राणे ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि हमलोग चार साल से यही बोल रहे हैं कि दिशा सालियान का मर्डर हुआ है, उस वक्त सरकार में जो मंत्री था, उसके दोस्तों ने मिलकर दिशा सालियान का रेप और मर्डर किया है. निलेश के भाई नितेश राणे भी इस मामले को लेकर भी हमलावर हैं.
निलेश नारायण राणे ने कहा, ''ये हमलोग लगातार साल 2020 से बोल रहे हैं. अभी उनके पिता को लगा है तो उन्होंने एफिडेविट फाइल किया है. हमलोग यही तो बोल रहे थे और उसका जो नतीजा निकलेगा, उस टाइम का जो मंत्री था और उस वक्त जो-जो आरोपी थे, वो सारे जेल में जाएंगे.''
आदित्य ठाकरे का संघर्ष अभी शुरू हुआ है- निलेश राणे
उन्होंने आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''ये बोर्न विद सिल्वर स्पून है. ये बालासाहेब ठाकरे का पोता है. अभी उसका संघर्ष शुरू हुआ है, उसने अभी कोई संघर्ष नहीं किया है. तुम मर्डर करेगा तो क्या तेरे को छुट्टा छोड़ देंगे?''
दिशा सालियान का मर्डर हुआ- निलेश राणे
निलेश राणे ने आगे कहा, ''इसमें कोई पॉलिटिकल एंगल नहीं है. जबसे दिशा सालियान का मर्डर हुआ, हम तो तब भी नाम लेकर बोल रहे थे, उस वक्त हमारी सरकार भी नहीं थी. जिनको डर लग रहा है न, उनका ये प्वाइंट ऑफ व्यू होगा, उनका ये प्रोपेगंडा होगा. इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है, ये मर्डर है.''
'जांच खत्म होगी तो सारे एंगल लिए जाएंगे'
जब उनसे पूछा गया कि इसमें एसआईटी का जो गठन हुआ था, उसमें उसकी फाइंडिंग्स आउट नहीं हुई. इस पर उन्होंने कहा, ''अभी जांच जारी है, इन्वेस्टिगेशन खत्म नहीं हुआ है. जब जांच खत्म होगी तो सारे एंगल उसमें लिए जाएंगे.
जब उनसे पूछा गया कि आदित्य ठाकरे कह रहे हैं कि उन्हें डिफेम करने की कोशिश हो रही है, इस तरह के मुद्दे उठाकर विधानसभा सत्र को बायकॉट करने की कोशिश हो रही है. इस पर उन्होंने कहा, ''उसकी जरूरत ही नहीं है. उनके फादर ने शिकायत की है तो इसमें पॉलिटिक्स कहां से आ गया. आदित्य ठाकरे खुद को इतना बड़ा समझता है, हम तो उसे इतना बड़ा समझते भी नहीं है कि सदन का पूरा सत्र उसके ऊपर खर्चा कर दें. जो लॉ है, अगर उसने मर्डर किया है तो उसका जवाब तो देना पड़ेगा.''