दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे पर लगा बड़ा आरोप तो पिता उद्धव ठाकरे की आई प्रतिक्रिया, 'मुझे आश्चर्य...'
Disha Salian Death case: दिशा सालियान केस को लेकर जहां बीजेपी ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, ठाकरे परिवार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है.

Disha Salian case: महाराष्ट्र की राजनीति में 5 साल पुरानी दिशा सालियान की मौत मामले से तहलका मच गया है. शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी, दिशा के साथ बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगा रही है. वहीं, उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लगाए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.
उसका कहना है कि उनके परिवार का इस मामले से कोई संबंध नहीं है. जो भी लोग उनके परिवार पर दिशा सालियान की मौत में शामिल होने का आरोप लगाते हैं, उन्हें सबूतों के साथ सामने आना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी अधिवेशन आता है तो दिशा सालियान का मैटर आता है. पिछले सत्र में यह मुद्दा नहीं आया था, तो मुझे आश्चर्य लगा था.
इससे पहले आदित्य ठाकरे ने दिशा सालियान केस में खुद पर लगे आरोपों को उनकी छवि खराब करने का प्रयास बताते हुए खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मामला कोर्ट में लंबित है और कोर्ट के फैसले से सच सामने आ जाएगा.
आदित्य ठाकरे निर्दोष हैं तो डर किस बात का- नितेश राणे
वहीं, बीजेपी विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दिशा सालियान मामले की नए सिरे से जांच होनी चाहिए. नितेश राणे ने कहा, "अगर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे निर्दोष हैं, तो उन्हें जांच से डर क्यों लग रहा है, सच सामने आना चाहिए." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान इस मामले को दबाने की कोशिश की गई थी.
इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में तनाव बढ़ गया है. शिवसेना (UBT) और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. देखना यह होगा कि इस विवाद का क्या परिणाम निकलता है और क्या दिशा सालियान मामले में कोई नई जांच होती है या यह केवल एक राजनीतिक विवाद बनकर रह जाता है.
दिशा सालियान के पिता ने क्या लगाया है आरोप?
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बंबई हाईकोर्ट का रुख कर उन रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की है, जिनमें जून 2020 में उनकी बेटी मृत पाई गई थी. उन्होंने कहा कि याचिका में आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आग्रह किया गया है.
सतीश सालियान ने बताया कि याचिका में यह भी कहा गया है कि उनकी बेटी के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई.
ये भी पढ़ें - Nagpur Violence: मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने CM देवेंद्र फडणवीस से की बड़ी मांग, कहा- 'दोनों समुदायों...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
