बिल गेट्स के साथ वायरल वीडियो पर डॉली चायवाला बोले- 'दो दिन में हुआ शूट, मैं हैदराबाद गया'
Dolly Chaiwala and Bill Gates: नागपुर में अनोके अंदाज में चाय बेचने वाले डॉली चायवाला इन दिनों बेहद खुश हैं. उनकी खुशी जायज भी है क्योंकि उन्हें बिल गेट्स के साथ वीडियो बनाने का मौका मिला है.
Maharashtra News: बिल गेट्स के साथ एक वीडियो में नजर आ रहे डॉली चायवाला की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. डॉली ने बिल गेट्स के साथ के अपने अनुभव के बारे में मीडिया से बात की. डॉली ने बताया, ''यह तीन दिन पहले शूट किया गया था. उनकी टीम ने मुझसे संपर्क किया था और प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद लेकर गए थे. इससे पहले, मुझे बिल गेट्स के बारे में नहीं पता था और बस इतना ही पता चला था कि वह कितने अमीर हैं, एक दिन के बाद वीडियो वायरल हो गया. मैं बहुत खुश हूं.''
मुझे बिल गेट्स की टीम ने बुलाया था- डॉली
डॉली चाय वाला ने बताया कि कैसे उन्हें शूट के लिए संपर्क किया गया और शूटिंग हुई. डॉली ने कहा, ''मुझे उनकी टीम ने बुलाया था. मुझे कहा गया कि आपका जो चाय का है वह वहां दिखाना है. मैं हैदराबाद गया, वहां होटल में रुका. अच्छी सर्विस दी गई. पहले दिन आधा वीडियो शूट किया और आधा दूसरे दिन शूट किया गया.''
VIDEO | Here’s what popular tea vendor Dolly Chaiwala said on his recent video collaboration with Microsoft co-founder Bill Gates.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 29, 2024
“It was shot three days ago. His team contacted me and flew me to Hyderabad for the project. Earlier, I was not aware about him (Bill Gates) and… pic.twitter.com/Se8YHYaaAj
'टीम में कुल आठ लोग थे'
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि डॉली को यह बिल्कुल नहीं पता था कि जिसके साथ वह शूट कर रहे हैं वह दुनिया के मशहूर उद्योगपति हैं. डॉली ने कहा, '' वीडियो वायरल होने के अगले दिन पता चला कि जिनके साथ वीडियो बनाया वह दुनिया की बहुत बड़ी हस्ती है. मुझे केवल इतना पता था कि विदेशी लोग वीडियो बनाने आ रहे हैं. टीम में कुल 8 लोग थे.''
इस वीडियो को बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसे अब तक तीन मिलियन लोग देख चुके हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''भारत में आप जहां भी घूमें आपको इनोवेशन देखने को मिल जाएगा. यहां तक कि एक कप चाय बनाने में भी.'' वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स डॉली चायवाला से कहते हैं, ''क्या एक कप चाय मिल सकती है.'' इसके बाद डॉली अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाने में जुट जाते हैं और फिर बिल गेट्स को ऑफर करते हैं. डॉली के चाय बनाने के अंदाज को बिल गेट्स बेहद बारीकी और उत्सुकता से देख रहे होते हैं.
शरद पवार ने CM शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस को डिनर पर बुलाया, चिट्ठी भेजी