Dolly Chaiwalas With Shoaib Akhtar Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने यूएई में चल रहे गल्फ जायंट्स और एमआई एमिरेट्स के बीच इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के दौरान नागपुर की मशहूर सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला से मुलाकात की.
टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री असाइनमेंट के लिए यूएई में मौजूद अख्तर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साथ डॉली चायवाला के साथ एक वीडियो शेयर किया. डॉली ने अख्तर और भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम को अपनी मशहूर चाय भी पिलाई, इस दौरान दोनों ने मजेदार बातचीत की.
'ऐसा लगता है किसी को बॉल फेंक के मार रहे हो'
अख्तर ने वायरल वीडियो में कहा, "दोस्तों, मेरा अच्छा दोस्त नागपुर से यहां आया है. वह बहुत मशहूर है 'डॉली' आपकी चाय वाकई बहुत अच्छी थी. धन्यवाद डॉली और शुभकामनाएं." डॉली ने कहा, "आप एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, ऐसा कभी नहीं लगा कि आप बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं. हमेशा ऐसा लगता है किसी को बॉल फेंक के मार रहे हो."
डॉली चायवाला रह गए अवाक
वायरल वीडियो में अख्तर को अपने प्रशंसकों से डॉली का परिचय कराते हुए देखा जा सकता है और फिर उनसे पूछते हैं कि क्या उन्होंने उनके मैच देखे हैं. सोशल मीडिया स्टार ने स्वीकार किया कि उन्होंने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज के कई मैच देखे हैं. अख्तर ने आगे उनसे पूछा कि क्या उन्हें तब भी बुरा लगता है जब पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट किया, जिससे वह अवाक रह गए.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को चाय परोसने के बाद डॉली रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए. उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और सभी आयु वर्ग के लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के करीबी संजय शिरसाट का बड़ा बयान, बोले- 'शिवसेना के टूटने का आज भी दुख, मैं चाहता हूं कि...'