Dombivli Blast News: मुंबई से सटे डोंबिवली में फिर विस्फोट हो गया. डोंबिवली के टंडन रोड पर एक दुकान में सिलेंडर फट गया. फायर ब्रिगेड ने बताया कि सबसे पहले दुकान में आग लगी जिसके बाद घरेलू उपयोग का सिलेंडर था, जो फट गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस धमाके में 9 लोग घायल हुए है. इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है. विस्फोट में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले डोंबिवली एमआईडीसी में एक कंपनी में विस्फोट की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी. डोंबिवली में पिछले हफ्ते केमिकल फैक्टरी में विस्फोट मामले में कंपनी के एक और डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. फैक्टरी के रिएक्टर में विस्फोट की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
डोंबिवली इलाके में केमिकल फैक्टरी में हुआ था विस्फोट
ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में स्थित 'अमुदन केमिकल्स' में 23 मई को हुए विस्फोट का प्रभाव इतना भयानक था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और वहां खड़ी कारें, सड़कें और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने 'अमुदन केमिकल्स' के डायरेक्टर मलय मेहता (38) को गिरफ्तार किया था. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को कंपनी की एक और निदेशक और मलय मेहता की पत्नी स्नेहा मेहता (35) को तलब किया और पूछताछ के बाद मामले में प्रथम दृष्टया उनकी संलिप्तता साबित होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारी ने बताया कि जांच दल ने मुंबई स्थित मेहता के आवास पर भी छापा मारा और कुछ दस्तावेज इकट्ठा किये, जो जांच के लिए अहम हैं. राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा था कि घटना की जांच के लिए उद्योग, श्रम एवं पर्यावरण विभागों के प्रमुख सचिवों वाली तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है और यह तीन सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी पढ़ें: