Dombivli Blast Video: डोंबिवली फैक्ट्री में बॉयलर फटना, 3km तक सुनाई दिए धमाके, सामने आया खौफनाक वीडियो
Dombivli Blast News: गुरुवार को ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित अमुदान केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके धुआं फैल गया, जिसको कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था.
Dombivli Chemical Factory Blast Update: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब अमुदान केमिकेल्स में विस्फोट हो गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. इस विस्फोट में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हैं.इस घटना की तस्वीरें फैक्ट्री में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि विस्फोट के मौके पर मौजूद कांच चटक गए.
दरअसल, ये पूरा मामला ठाणे जिले डोंबिवली का है, यहां क्षेत्र में स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के फेज- 2 में स्थित अमुदान केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. यह विस्फोट इतना भीषण था कि पूरे इलाके में आग और धूआं फैल गया. विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है. यह हादसा फैक्ट्री में बायलर फटने से हुआ.
VIDEO | The explosion at Amudan Chemicals located in Phase 2 of Dombivli MIDC area of Maharashtra's Thane district, which claimed seven lives and left dozens injured, was caught on the CCTV camera installed inside the factory.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/hTZb8CXfmW
विस्फोट के बाद इलाके में फैल गया धुआं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग कई दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गया. विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सीएम शिंदे ने लिया घटना का संज्ञान
इस विस्फोट की खबर सुनकर प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री उदय सामंत मौके पर पहुंचे.अमुदान फैक्ट्री में हुए विस्फोट की गूंज पूरे इलाके में सुनाई पड़ी. विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई और पूरा इलाका धुएं से भर गया. इसकी वजह से अग्निशमन विभाग को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस विस्फोट की घटना का संज्ञान लेते हुए जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Pune Accident: 'फिर से दिखाऊंगा सड़क पर खेल...', बिल्डर के बेटे की मौज? पुणे घटना के बाद रैप सॉन्ग वायरल