Marriage Registration Certificate: शादीशुदा लोगों के लिए खुशखबरी! अब इस ऐप की मदद घर बैठे मिनटों में प्राप्त करें मैरिज सर्टिफिकेट
Marriage Certificate on DigiLocker: मुंबईकरों को बीएमसी ने एक और सुविधा दी है. अब कोई भी घर बैठे डिजीलॉकर की मदद से मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है.
![Marriage Registration Certificate: शादीशुदा लोगों के लिए खुशखबरी! अब इस ऐप की मदद घर बैठे मिनटों में प्राप्त करें मैरिज सर्टिफिकेट Download Marriage Registration Certificate online on Digilocker BMC provided facilities to the people of Mumbai Marriage Registration Certificate: शादीशुदा लोगों के लिए खुशखबरी! अब इस ऐप की मदद घर बैठे मिनटों में प्राप्त करें मैरिज सर्टिफिकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/322ee3b493a55daad2c127f418e6e79b1680143057552359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Download Marriage Certificate on DigiLocker: बीएमसी (BMC) मुंबई के लोगों के लिए एक और ऑनलाइन सुविधा लेकर आई है. मुंबई के लोग अब डिजिलॉकर (DigiLocker) पर अपना मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन सेव कर सकते हैं. यह सुविधा वर्तमान में केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनकी शादी 28 जनवरी 2016 के बाद हुई है. बीएमसी ने जानकारी दी है कि मुंबई में 28 मार्च तक 3,80,494 शादियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
किसे मिलेगा इसका लाभ?
लोगों को किसी न किसी काम के लिए वीजा, पासपोर्ट और कई अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में शादी-शुदा लोगों को भी कभी-कभी अपने मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ ही जाती है. इसके लिए बीएमसी ने अब मुंबई के लोगों के लिए खास सुविधा शुरू की है जिसके जरिये आप घर बैठे अब ऑनलाइन अपने मोबाइल में मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को सेव कर सकते हैं. बीएमसी ने 2010 से मैरिज रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है. जनवरी 2016 से यह सुविधा भी ऑनलाइन खोल दी गई है. अब इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए बीएमसी ने डिजिलॉकर मोबाइल ऐप पर मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करा दिया है.
📢मुंबईकरांना आता #डिजीलॉकर मध्ये मिळणार विवाह नोंदणी प्रमाणपत्र!
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 28, 2023
🖥️पेपरलेस कामकाजाकडे वेगाने वाटचाल करत असलेल्या बृहन्मुंबई महानगरपालिकेने मुंबईकरांच्या सेवेमध्ये आणखी एक ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध केली आहे.
🖥️केंद्र शासनाच्या 'डिजीलॉकर' या ऑनलाईन शासकीय व अधिकृत कागदपत्रांच्या… pic.twitter.com/F4937NVVjq
भाग-दौड़ से मिली राहत
डिजिलॉकर पर विवाह प्रमाण पत्र की सुविधा खुलने से नागरिकों को अपना विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र हार्ड कॉपी के रूप में बनवाने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा. यह सर्टिफिकेट यूजर्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही उपलब्ध कराया जाएगा. इस सुविधा का उद्घाटन अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी भिडे ने किया है. इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक शरद भोके, प्रबंधक मीनल शेट्ये, डेनिस फर्नांडीस भी उपस्थित थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)