Drinking Alcohol in Maharashtra: कहीं भी 'महफिल' जमाने वाले होशियार! यहां शराब पी तो होगी कड़ी कार्रवाई, जाएंगे जेल
Drinking Alcohol in Maharashtra Fort: महाराष्ट्र में किले में बैठ कर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पकड़े जाने पर तीन महीने की जेल और 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.
![Drinking Alcohol in Maharashtra: कहीं भी 'महफिल' जमाने वाले होशियार! यहां शराब पी तो होगी कड़ी कार्रवाई, जाएंगे जेल Drinking Alcohol in Maharashtra Fort will Three Month Jail Fine 10000 Eknath Shinde Government Drinking Alcohol in Maharashtra: कहीं भी 'महफिल' जमाने वाले होशियार! यहां शराब पी तो होगी कड़ी कार्रवाई, जाएंगे जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/1696440dd276fa0afe5d69b8f45a90dc1678776810834359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने किले में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला कर लिया है. लोग किलों में बैठकर शराब का सेवन ना करे इसके लिए महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने ऐसे लोगों को जेल भेजने और जुर्माना वसूलने की तैयारी में जुट गई है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने किलों में बैठकर शराब पीने वालों को सख्त चेतावनी दी है. चेतावनी देते हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, अगर इन (किलों) जगहों में कोई शराब पीते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को तीन महीने की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.
क्या बोले मंत्री सुधीर मुनगंटीवार?
महाराष्ट्र सरकार ने इस संदर्भ में कांग्रेस के संग्राम थोपटे, अशोक चव्हाण, नाना पटोले समेत कई विधायकों ने सवाल किया था. इसी का जवाब देते हुए, सांस्कृतिक कार्य विभाग मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सदन में कहा कि, 'किलों में शराब पीने की प्रवृत्ति को रोकने लिए सरकार सख्त कानून बना रही है. इसके लिए केंद्र सरकार से भी सिफारिश की जाएगी. विधि और न्याय विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा.'
कार्रवाई करने वालों को मिलेगा इनाम
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि जो कानून लाया जायेगा उस कानून में ऐसा प्रावधान किया जाएगा कि शराबियों को पकड़ने वालों को जुर्माने की 25 फीसदी राशि इनाम के तौर पर दी जायेगी. इसे सख्त बनाने के लिए किलों में माशर्ल को भी तैनात करने का फैसला लिया गया है. सुलभ इंटरनेशनल के साथ 30 साल का समझौता किया है. और 75 पुरानी इमारतों में जनसुविधा केंद्र उपलब्ध किए जाएंगे. महाराष्ट्र के सभी स्मारकों में क्यूआर कोड लगाए जायेंगे जिसे स्कैन करते ही इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी मिल पायेगी. मंत्री ने कहा कि, एक साल में यह काम पूरा कर लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)