Maharashtra Rain Update: महाराष्ट्र में पिछले काफी दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आई हुई है. इसके साथ ही बारिश के कहर से 104 लोगों की जान चली गई है और 189 जानवरों की भी मौत हो चुकी है. हालांकि फिलहाल महाराष्ट्र में भारी बारिश से नागरिकों को राहत है और इसके साथ ही मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में ग्रीन अलर्ट भी जारी किया हुआ है.


बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 15 दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ भी आई है. तेज बारिश के कारण कई नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं. जुलाई में 15 दिनों में 392.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, अब आने वाले सप्ताह में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक कोंकण और विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि हिंगोली, नांदेड़ और लातूर जिलों में रविवार से मंगलवार तक गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी.


Maharashtra Politics: बीजेपी और एनसीपी की 2019 में तीन दिन की सरकार पर संजय राउत ने ली चुटकी, कही ये बात


मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई को रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, पुणे, कोल्हापुर, सतारा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं 17 जुलाई को रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, कोल्हापुर, सतारा में भारी बारिश और 18 जुलाई को रत्नागिरी में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं मुंबई को भीषण मौसम से कुछ राहत मिलने का अनुमान है, राजधानी में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


Maharashtra: सोलापुर के पुरस्कार विजेता अध्यापक रंजीत दिसाले ने सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस से की मुलाकात, ये है वजह