Maharashtra Flood News: महाराष्ट्र में भारी बारिश कहर बरपा रही है, प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ की भी घटनाएं सामने आई हैं. वहीं इसी बीच राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने इन घटनाओं के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार 1 जून 2022 से अब तक महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 76 में से 9 लोगों की मौत हुई. बाढ़ और भारी बारिश की वजह से 838 घर क्षतिग्रस्त हुए और 4916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग और पुनर्वास विभाग द्वारा राहत कार्य भी जारी है और 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि 1 जून 2022 से महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 125 जानवरों की भी जान चली गई. वहीं भारी बारिश होने से आसना नदी में आई बाढ़ के कारण महाराष्ट्र के हिंगोली और नांदेड़ जिलों के तीन गांवों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक वर्षा में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है.
अधिकारियों ने बताया कि हिंगोली जिले के वसमत तालुका में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि हिंगोली जिले के पड़ोस में स्थित नांदेड़ जिले में आसना नदी के निचले इलाके में बसे हडगांव गांव के कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को हिंगोली के जिलाधिकारी को फोन करके लोगों को निकालने और अन्य प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिये. हिंगोली में पिछले 48 घंटे में भारी बारिश हुई है जिसके कारण आसना नदी में बाढ़ आ गई है और उसका पानी गांव एवं खेतों में घुस गया है.
Watch: मुंबई में बीजेपी नेता के घर के बाहर फेंके गए कैश और जेवर, घटना की जांच में जुटी पुलिस