महाराष्ट्र (Maharshtra) के रायगढ़ (Raigad) में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. वहां देर रात हुए एक हादसे में चार लोगों को मौत हो गई. मरने वालों में तीन छात्राएं शामिल हैं, जो परीक्षा देकर लौट रही थीं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (EKnath Shinde) ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. 


कहां और कब हुआ हादसा


मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा रायगढ़ जिले के पोलादपुर तालुका के चोलाई गाँव काशेडी घाट पर हादसा हुआ. बालू से भरा एक डंपर एक ऑटो रिक्शा पर पलट गया. इस ऑटो में तीन छात्राएं सवार थीं. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ऑटोरिक्शा का ड्राइवर और तीनों छात्राएं शामिल हैं.






इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री मंत्री उदय सामंत ने बताया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें


Bharat Jodo Yatra: 'कोई ताकत भारत जोड़ो यात्रा को नहीं रोक सकती, श्रीनगर में तिरंगा फहराने के बाद ही रुकेंगे', नांदेड़ में बोले राहुल गांधी