Dussehra 2024 Rally Live: असली शिवसेना कौन? दशहरा रैली में उद्धव-शिंदे गुट ने ठोका दावा, क्या कुछ कहा?
Dussehra 2024 Rally Live: बालासाहेब ठाकरे की परंपरा को निभाते हुए शिवसेना इस दशहरा रैली का आयोजन करती आई है. शिवसेना के विभाजन के बाद ये रैली एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव गुट दोनों की तरफ से की जाती है.
LIVE
Background
Dussehra 2024 Rally Live: बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई के आजाद मैदान में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की तरफ से दशहरा रैली का आयोजन किया जा रहा है जबकि उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से दशहरा रैली शिवाजी पार्क में आयोजित की जा रही है.
इससे पहले दशहरे की दो रैलियों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, "जब बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना बनाई थी, तब से यह आयोजन पिछले 55-56 सालों से जारी है. यह रैली सिर्फ बधाई देने के लिए नहीं है, यह देश को एक दिशा दिखाने, एक विचार देने का आयोजन है, जो आज भी जारी है.
उन्होंने आगे कहा, "अब कुछ नए 'मशरूम' उग आए हैं. हमें उन पर ध्यान क्यों देना है? उनके पास न तो विचार है, न ही आचरण. आपने दुश्मनी फैलाना शुरू कर दिया है. यह हमारी विचारधारा नहीं है. जिस तरह से उद्धव ठाकरे अब इस देश को एक रास्ता दिखा रहे हैं, वे केवल राजनीति के बारे में नहीं सोचते, पहले 'राष्ट्र नीति' है और फिर 'राजनीति' है."
Dussehra 2024 Rally Live: बालासाहेब का नाम हमारे साथ, हम असली शिवसेना- उद्धव ठाकरे
दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, बालासाहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है. असली शिवसेना हम ही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा, "मैं आपकी पूजा करने आया हूं क्योंकि आप ही मेरे शस्त्र हैं, मेरे सामने केंद्र की ताकत अब्दाली जैसे, लोग हैं. मेरे पास शेर के नाखून है, अगर आप नहीं होते तो मैं आज यहां खड़ा नहीं होता."
Dussehra 2024 Rally Live: मैं कट्टर शिवसैनिक हूं- CM एकनाथ शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली में भाषण के दौरान कहा, "आपने शिव सेना का भगवा रंग बदलने की कोशिश की, आपके अपने ही खेमे बदल गए. बाला साहेब के सारे सपने अगर किसी ने पूरे किये तो प्रधानमंत्री मोदी ने किये. मैं भगोड़ा नही हूं, कट्टर शिवसैनिक हूं,कट्टर शिवसैनिक मैदान नहीं छोड़ता. मुख्यमंत्री शिंदे ने आगे कहा कि हम प्रोजेक्ट लाने के लिए दिल्ली जा जाते हैं, मैं आपकी तरह मुख्यमंत्री बनने के लिए कहने नही जाता. प्रधानमंत्री ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया. उस दिन आशाताई ने सरकार की गरीबों की मदद की योजना की सराहना भी की. यह किसकी शिव सेना ने तय किया है, लोकसभा में हम 13 सीटों पर आमने-सामने लड़ रहे हैं, 7 सीटों पर हमारी जीत हुई है."
Dussehra 2024 Rally Live: ये आजाद शिव सैनिकों की शिवसेना- सीएम एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि के साथ भाषण शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने आप को हिंदू कहने में गर्व और गर्व महसूस होता है. पर कुछ लोगो को शर्म आती हैं, हमने इस शिव सेना को आजाद कराया, ये आजाद शिव सैनिकों की आजाद शिव सेना है. पहले सबको लग रहा था कि शिंदे सरकार 2-3 महीने में गिर जाएगी लेकिन सरकार ने 2 साल पूरे कर लिए। अगर (महा विकास अघाड़ी) सरकार नहीं हटाई होती तो महाराष्ट्र बहुत पीछे रह जाता.
Dussehra 2024 Rally Live: असली शिवसेना हमारी- आदित्य ठाकरे
ठाकरे परिवार के इतिहास मे आदित्य ठाकरे ने पहिली बार छत्रपति शिवाजी पार्क के मैदान में भाषण दिया. आदित्य ठाकरे ने भाषण के दौरान कहा कि असली शिवसेना हमारी है. मुझे गर्व है कि इस पार्टी का नाम मेरे पिता उद्धव और मेरे दादा बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखा गया है. वे (महायुति सरकार) सरकार में केवल भ्रष्टाचार करते हैं, आप सभी को इसे रोकना है और हमें वोट देकर उन्हें महाराष्ट्र की ताकत दिखानी है. वे एक 'खोका' सरकार हैं.
Dussehra 2024 Rally Live: शिवाजी पार्क पहुंचे उद्धव ठाकरे
दशहरा रैली के लिए शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: शिवसेना(उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी की दशहरा रैली में शामिल होने के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे। pic.twitter.com/B6zB88YvJu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024