(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shiv Sena Dussehra Rally Highlights: उद्धव के आरोपों का शिंदे ने दिया जवाब, बोले- 'असली शिवसैनिक कौन सबको मिल गया जवाब'
Dussehra Melawa Shivaji Park Highlights: शिवाजी पार्क में दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा. वहीं शिंदे ने भी पलटवार करते हुए खुद को बालासाहेब ठाकरे का वारिस बताया.
LIVE
Background
Dussehra Melawa Shivaji Park Highlights: महाराष्ट्र में शिवसेना के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पार्टी के दो गुट खुद को असली बताने का दावा करते हुए दशहरा के दिन रैली करेंगे. इससे पहले शिवसेना की रैली को प्रमुख रूप से स्व. बाला साहेब ठाकरे और उनके बाद उद्धव ठाकरे ही संबोधित करते थे. हालांकि इस साल जुलाई अगस्त में शिवसेना नेता रहे एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद पार्टी में दो गुट हो गए हैं. दोनों खुद को असली बताने का दावा करते हैं और उनके चुनाव चिन्ह का मामला निर्वाचन आयोग में अटका हुआ है.
इस बार की रैली होने से पहले ही इसकी काफी चर्चा रही. दरअसल, शिवसेना, परंपरागत रूप से शिवाजी पार्क में ही रैली करती थी, हालांकि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद जब एकनाथ शिंदे के गुट की अगुवाई वाली सरकार आई तो उसके बाद उद्धव गुट को पार्क में रैली करने की इजाजत नहीं मिली. दोनों ही गुटों ने पार्क में रैली करने का दावा ठोका, लेकिन बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने दोनों की अर्जी खारिज कर दी.
इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट हाईकोर्ट चला गया जहां से उन्हें शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति मिली. वहीं एकनाथ शिंदे का गुट बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में रैली करेगा. माना जा रहा है कि दोनों गुट इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
एक ओर जहां महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके लिए रैली की जगह नहीं बल्कि स्व. बालासाहेब ठाकरे के विचार महत्वपूर्ण हैं तो वहीं शिवसेना ने शिवाजी पार्क में रैली की अनुमति मिलने के बाद कहा कि एक नेता, एक झंडा.
वहीं अयोध्या के लक्ष्मण किले के महाराज मैथिलीशरण महाराज मुंबई पहुंचे. वह शिंदे गुट द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करेंगे . वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चांदी से बना धनुष बाण और गदा भेंट करेंगे मैथिली चरण रमन जी महाराज के साथ 111 पुरोहित भी मुंबई पहुंचे हैं जो शंकर नाथ कर हिंदुत्व का बिगुल बजाएंगे.
उद्धव ठाकरे के आरोपों का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया पलटवार
उद्धव ठाकरे के आरोपों का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि यह आपकी (उद्धव ठाकरे) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. शिवसेना उन शिवसैनिकों की है जिन्होंने इसके लिए अपना पसीना बहाया है. आप जैसे लोगों के लिए नहीं जिन्होंने पार्टनरशिप की और उसे बेच दिया.
उद्धव ठाकरे गुट ने शिवाजी पार्क में जलाया रावण का पुतला
महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने दशहरा के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में रावण का पुतला जलाया.
सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे के आरोपों का किया पलटवार
महाराष्ट्र के बीकेसी ग्राउंड में दशहरा रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे के आरोपों पर पलटवार किया. साथ ही उन्होंने कहा कि बाला साहेब के विचारों को आपने समर्थन किया. हमें पूरे राज्य में लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां जुटने वाली भीड़ इस बात का परिचय है.
सीएम शिंदे ने खुद को बालासाहेब ठाकरे का वारिस बताया
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सबको जवाब मिल गया असली शिवसेना कौन है. उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण शिवसैनिक हूं. बालासाहेब के विचारों को आपने समर्थन दिया है. उन्होंने कोर्ट से से शिवाजी पार्क तो मिल गया लेकिन बालासाहेब के विचार हमारे साथ हैं.
गृह मंत्री अमित शाह पर भी उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिवसेना को, ये लोग जमीन दिखाने की बात कर रहे हैं, हमारी जमीन चीन ने ली है, वो हमें लेकर दिखाइये. चीन लेह और लद्दाख में घुस रहा है, वहां से हमारी जमीन लेकर दिखाएंगे.