Maharashtra Earthquake: महाराष्ट्र के पालघर इलाके में शनिवार (17 अगस्त) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. भूकंप का झटका महसूस करने के बाद लोग डर के मारे घर से बाहर निकल आए. फिलहाल, भूकंप का झटका लगने की वजह से लोगों को भय का माहौल है.


भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जानी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है. भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.



इससे पहले 27 मई 2023 को भी महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप की वजह से घरती हिली थी. उस समय रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 से 3.5 के बीच मापी गई थी. सवा साल पहले भूकंप के ये झटके जिले के तलासरी इलाके में आठ किलोमीटर और पांच किलोमीटर की गहराई में महसूस किए गए थे. उसके बाद जुलाई 2023 में भी वहां घरती हिलने की घटना हुई थी.


जानें- क्यों आता है भूकंप?


दरअसल, धरती की  सतहें चार परतों से बनी हुई है. इन परतों के नाम हैं] इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहा जाता है. अब ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. धरती की ये ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी हैं. ये प्लेटें कभी भी स्थिर नहीं होतीं. धरती की ये प्लेटें लगातार हिलती रहती हैं. जब ये प्लेटें एक दूसरे की तरफ बढ़ती हैं तो इनमें आपस में टकराव होता है. कई बार ये प्लेटें टूट भी जाती हैं. इनके टकराने से बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जिससे इलाके में हलचल होती है, जिसे सभी लोग भूकंप के रूप में महससू करते हैं. 


विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी की महाराष्ट्र को बड़ी सौगात, देवेंद्र फडणवीस ने जताया आभार, क्या कहा?