NCP Leader Praful Patel ED News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिंकजा कसा है. ईडी ने प्रफुल पटेल के मुंबई के वर्ली स्थित सीजे हाउस के घर को अटैच किया है. ईडी ने यह कार्रवाई गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है. अब एनसीपी नेता प्रफुल पटेल बिना ईडी की इजाजत ये घर नहीं बेच सकेंगे. प्रफुल्ल पटेल से ईडी पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है और अब उसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है,
बता दें कि ईडी ने जिस जगह कार्रवाई की है वह सीजे हाउस अटरिया मॉल के सामने वर्ली में स्थित एक इमारत है. प्रफुल्ल पटेल पर वर्ली में प्लॉट खरीद मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था, इस बीच ईडी की ओर से की गई इस कार्रवाई में पटेल के वर्ली स्थित घर को सीज कर दिया गया है. इकबाल मिर्ची के परिवार को दी गई सीजे हाउस की दो मंजिलों को पहले वित्तीय जांच एजेंसी ने कुर्क किया था. अक्टूबर 2019 में प्रफुल्ल पटेल से इस मामले में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी.
Maharashtra: शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, कहा- मायके से पत्नी को बुलाओ तब उतरूंगा
शरद पवार के बेहद करीबी हैं प्रफुल पटेल
इकबाल मिर्ची की पत्नी और बेटों को पीएमएलए अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है क्योंकि वह मामले में पेश होने में विफल रहे. ईडी ने दुबई और यूके में मिर्ची की संपत्तियों को भी कुर्क किया है. इकबाल मिर्ची मामले में पिछले कुछ दिनों से जांच चल रही है. प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के सीनियर नेता है. फिलहाल वह एनसीपी से राज्यसभा के सदस्य हैं. अब तक 4 बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई पदों पर कार्य काम किया है.