ED Interrogates Nawab Malik: ईडी द्वारा एनसीपी नेता नवाब मलिक से की गई पूछताछ को एनसीपी मुखिया शरद पवार ने ताकत का दुरुपयोग बताया है. शरद पवार ने कहा कि नवाब मलिक अपनी बात बेबाकी से सामने रखते हैं इसीलिए उन्हें एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाव आवाज उठाई है इसी का परिणाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ईडी ने कौन सा मामला खोला है? यह सरल है. वे दाऊद का नाम लेते हैं, खासकर अगर कोई मुस्लिम कार्यकर्ता है (जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है) कोई संबंध नहीं है (संबंधित कार्यकर्ता और अंडरवर्ल्ड के बीच), लेकिन यह किया जाता है." इस दौरान शरद पवार ने 90 के दशक को याद करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसे ही निशाना बनाया गया था. उन्होंने कहा, "पच्चीस साल बीत चुके हैं. इसी तरह, लोगों को बदनाम करने, उन्हें परेशान करने और सत्ता का दुरुपयोग करने के लिए (अंडरवर्ल्ड के) नाम लिए जा रहे हैं. जो लोग केंद्र के खिलाफ बोलते हैं या जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है और यहां भी यही हुआ है".
काफी समय से चर्चा में हैं नवाब मलिक
यहां आपको बता दें कि नवाब मलिक बीते काफी समय से चर्चा में हैं. उन्होंने मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ गलत काम करने के कई व्यक्तिगत और सेवा संबंधी आरोप लगाए थे. ये आरोप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पिछले साल अक्टूबर में एक क्रूज पर छापे मारने के बाद लगाए गए थे. इस छापेमारी के बाद एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें मलिक के दामाद समीर खान को भी ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
हालांकि ईडी की कार्यरवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक नए मामले को लेकर की गई है. ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन के संबंध में एक नया मामला दर्ज किया था व कई जगह छापेमारी भी की थी.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: NCP नेता Nawab Malik के घर पहुंची ED, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ले गई साथ
Maharashtra: ED ने की Nawab Malik से पूछताछ, संजय राउत बोले- 'एक-एक अफ़सर को करूंगा एक्सपोज'