ED Interrogates Nawab Malik: ईडी ने की नवाब मलिक से पूछताछ, सुप्रिया सुले बोलीं- ये है महाराष्ट्र का अपमान
ED Interrogates Nawab Malik: एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक से बुधवार सुबह ईडी ने पूछताछ की और अपने साथ ले गई.
ED Interrogates Nawab Malik: एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक से बुधवार सुबह ईडी ने पूछताछ की और अपने साथ ले गई. इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गर्मा गई है और लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. नवाब मलिक से पूछताछ को लेकर एनसीपी नेता व सासंद सुप्रिया सुले ने कहा कि बीते कई दिनों से बीजेपी के नेता ईडी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ''कई दिनों से बीजेपी के लोग ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महा विकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा. वे उन्हें बिना किसी नोटिस के सीधे ईडी कार्यालय ले गए. पता नहीं उन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है. यह महाराष्ट्र का अपमान है.'' वहीं इसे लेकर एनसीपी नेता और मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि उन्होंने कई बीजेपी नेताओं का पर्दाफाश किया इसलिए उनसे बदला लिया जा रहा है. जयंत ने कहा, ''नवाब मलिक को बिना किसी पूर्व सूचना के पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले जाया गया है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में भाजपा नेताओं का पर्दाफाश किया था, इसलिए अब बदला लिया जा रहा है.''
For many days people of BJP were tweeting that ED notice will come against Nawab Malik and Maha Vikas Aghadi. They directly took him to the ED office without any notice. I don't know what new type of politics they have started. It's an insult to Maharashtra: NCP MP Supriya Sule pic.twitter.com/W4cVeLD8I0
— ANI (@ANI) February 23, 2022
शिवसेना ने भी जताई आपत्ति
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं, 2024 के बाद आप की भी जांच होगी. आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं. इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमती क्यों ना चुकानी पड़े.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: NCP नेता Nawab Malik के घर पहुंची ED, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ले गई साथ
Maharashtra: ED ने की Nawab Malik से पूछताछ, संजय राउत बोले- 'एक-एक अफ़सर को करूंगा एक्सपोज'