Dawood Ibrahim: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद की बहन Haseena Parker के घर की छापेमारी, एक शख्स को हिरासत में लिया
एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालाय (ED) ने मंगलवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के आवास सहित दस स्थानों पर छापे मारी की.
ED Raids Haseena parker's House: एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालाय (Enforcement Directorate ) ने मंगलवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के आवास सहित दस स्थानों पर छापे मारी की. यह मामला दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाल ही में दर्ज एफआईआर पर आधारित है.
सूत्रों ने कहा कि इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन के एक गिरफ्तार सहयोगी के करीबी एक वरिष्ठ राजनेता की जांच के दायरे में है. इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''ये रेड मुंबई में करीब 10 जगहों पर की गई हैं, जिनमें नागपाड़ा भी शामिल है. एनआईए ने हाल ही में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का ताजा मामला दर्ज किया था.'' यहां आपको बता दें कि साल 1993 में हुए सीरियल बम धमाका मामले में दाऊद इब्राहिम फरार है.
Enforcement Directorate (ED) is carrying out searches at several places linked to the people associated with the underworld, in Mumbai in a money laundering case: Sources
— ANI (@ANI) February 15, 2022
ईडी द्वारा आज मारे गए छापों में एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने दाऊद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दाऊद की मृत बहन हसीना पारकर के घर की सील तोड़कर वहां तलाशी ली.
Mumbai: ED officials opened the sealed residence of Dawood Ibrahim's sister Haseena Parkar and conducted a search inside the house.
— ANI (@ANI) February 15, 2022
(Visuals from outside Parkar's residence) pic.twitter.com/nFWqEhzqdA
सूत्रों ने बताया कि एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया है. उन्होंने कहा कि ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें
Sanjay Raut का बड़ा बयान, कहा- Aaditya Thackeray की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना
Maharashtra: WhatsApp स्टेटस को लेकर हुआ विवाद, बेटी की सहेली के परिवार ने कर दी पीट-पीट कर हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

