Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे के साले की स्वामित्व वाली कंपनी की प्रॉपर्टी अटैच, ED ने की कार्रवाई
Maharashtra News: ईडी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटानकर से जुड़े पुष्पक ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की है.
Maharashtra News: ईडी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले से जुड़े पुष्पक ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पुष्पक समूह की समूह कंपनियों में से एक, मेसर्स पुष्पक बुलियन के मामले में 6.45 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया. कुर्की में नीलांबरी परियोजना, ठाणे में श्री साईंबाबा गृहिणीर्मि प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित 11 आवासीय फ्लैट शामिल हैं.
ईडी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. यहां आपको बता दें कि श्री साईबाबा गृहिणीर्मति प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व और नियंत्रण महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर माधव पाटनकर के पास है.
ED provisionally attached immovable properties worth Rs 6.45 Cr in case of M/s Pushpak Bullion, one of the Group companies of Pushpak Group. The attachment includes 11 residential flats in Neelambari project, Thane belonging to Shree Saibaba Grihanirmiti Pvt Ltd. Probe underway.
— ANI (@ANI) March 22, 2022
संजय राउत
ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, ''श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है. ईडी उन राज्यों में जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''लगता है ईडी ने गुजरात जैसे दूसरे बड़े राज्यों में अपना दफ्तर बंद कर दिया है. महाराष्ट्र में सब कुछ हो रहा है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी परेशान किया जा रहा है. लेकिन न बंगाल झुकेगा, न महाराष्ट्र टूटेगा''.
राउत ने कहा, ''ठाकरे परिवार के बारे में महाराष्ट्र की जनता अच्छी तरह जानती है. यह तानाशाही की खतरनाक शुरुआत है. 4 राज्यों में जीतना आपको देश का शासक नहीं बना देता. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हम इस देश के लोकतंत्र के लिए आजादी के लिए लड़ने के लिए भी तैयार हैं.''
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: BJP विधायक की मांग- स्कूली पाठ्यक्रम में भगवद् गीता का अध्याय शामिल हो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)