Sanjay Raut के घर से ED को मिले 11 लाख रुपये कैश, भाई ने कहा- अयोध्या के लिए था ये लिफाफा
Maharashtra News: ईडी को संजय राउत के घर से 11 लाख रुपये कैश मिले हैं. अब इस कैश को लेकर संजय राउत के भाई ने दावा किया है कि जिस लिफाफे में कैश मिला उस पर एकनाथ शिंदे का नाम लिखा था.
ED Seizes Cash From Sanjay Raut House: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार देर रात शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच देर शाम, ईडी के सूत्रों ने दावा किया कि राउत के आवास से 11.5 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई थी. वहीं मुंबई पुलिस ने अलग से रविवार को पात्रा चॉल मामले में ईडी की गवाह स्वप्ना पाटकर को कथित रूप से डराने-धमकाने के लिए सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी राउत और पाटकर के बीच कथित बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पर आधारित है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वकोला पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 504 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पाटकर ने राउत पर उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
अयोध्या के लिए था मिला 11 लाख कैश- राउत के भाई
इस बीच संजय राउत के भाई सुनिल राऊत ने कहा है कि जिस लिफाफे में कैश मिला उस पर एकनाथ शिंदे का नाम लिखा था. सुनिल राऊत ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 10 लाख रुपयो के बारे में मैने साफ कर दिया है की जिस पैकेट में वो पैसे मिले उस पर अयोध्या के लिए और एकनाथ शिंदे ऐसा लिखा था...मतलब ऐसा कि वो पैसा अयोध्या के लिये था.
Maharashtra: संजय राउत को ED ने देर रात किया गिरफ्तार, शिवसेना नेता को आज अदालत में पेश करेगी एजेंसी
आज अदालत में पेश किए जाएंगे शिवसेना नेता
बता दें कि देर रात संजय राउत को ईडी ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उन्हें आज सोमवार सुबह 11.30 बजे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी. ईडी ने रविवार को राउत के भांडुप आवास पर नौ घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली और फिर मुंबई के एक उत्तरी उपनगर में एक चॉल परियोजना के पुनर्विकास से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया. ईडी ने 1 जुलाई को सांसद से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और 20 जुलाई को उन्हें फिर से तलब किया था. राज्यसभा सांसद राउत ने संसद के चल रहे सत्र का हवाला देते हुए सम्मन का जवाब नहीं दिया था.
Mumbai News: सीनियर IPS अधिकारी का नाम और फोटो इस्तेमाल कर ठगी की कोशिश, मामले में जांच जारी