Dawood Ibrahim: ईडी अब अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई पर शिकंजा कसने की जुगत में लगी है. एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी दाउद के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ करने की तैयारी में है. इसी मामले में ईडी ने कोर्ट से पेशी वारंट भी जारी करवाया है. स्थानीय अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा दर्ज धन शोधन के एक मामले में भगोड़े डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) के खिलाफ बुधवार को पेशी वारंट जारी किया. कासकर रंगदारी के विभिन्न मामलों में फिलहाल ठाणे की जेल में बंद है.


पेशी वारंट जारी करते हुए स्पेशल जज एम. जी. देशपांडे ने कहा कि आरोपी को शहर से यहां लाने और 18 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश करने की पूरी व्यवस्था ईडी द्वारा की जाएगी. अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी रंगदारी के मामलों में उसे फिर से वापस भी भेजेगी.


गौरतलब है कि कास्कर से पूछताछ करने की ईडी इस पहल से एक दिन पहले ही एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड में धन के लेनदेन, अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में मुंबई में कई जगहों की तलाशी ली थी.


एजेंसी ने 10 जगहों की तलाशी ली जिनमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाउद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील (Gangster Chhota Shakeel) के रिश्तेदार से जुड़े परिसर भी शामिल हैं. यह कार्रवाई धन शोधन निषेध कानून (PMLA) के तहत की गई है. ईडी (ED) का यह मामला हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआई ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है.


दाउद की बहन के घर की भी ली थी तलाशी


एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालाय (Enforcement Directorate ) ने मंगलवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के आवास सहित दस स्थानों पर छापे मारी की. यह मामला दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाल ही में दर्ज एफआईआर पर आधारित है.


सूत्रों ने कहा कि इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन के एक गिरफ्तार सहयोगी के करीबी एक वरिष्ठ राजनेता की जांच के दायरे में है. इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''ये रेड मुंबई में करीब 10 जगहों पर की गई हैं, जिनमें नागपाड़ा भी शामिल है. एनआईए ने हाल ही में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का ताजा मामला दर्ज किया था.'' 


यह भी पढ़ें


ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद की बहन Haseena Parker के घर की छापेमारी, एक शख्स को हिरासत में लिया


दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ED को हसीना पार्कर के घर से क्या मिलेगा?