ED Summons Sanjay Raut: महाराष्ट्र सिसासी संकट के बीच में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत को समन भेजा है. समन मामले में राउत ने तीखा जवाब दिया है. राउत ने कहा, महाराष्ट्र में राजनीतिक सियासत हो रही है. हम बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. मेरी गर्दन भी काट दो फिर भी मैं गुवाहाटी का रूट नहीं लूंगा.





 


एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने संजय राउत को कल यानी मंगलवार को पेश होने को कहा है. पात्रा चॉल मामले में समन भेजा गया है. राउत को जमीन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. संजय राउत को ED का समन भेजा जाना महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के लिए एक और संकट पौदा कर सकता है.


ED से वक्त मागेंगे राउत


वहीं संजय राउत ने जानकारी दी है की ED की नोटिस उन्होंने अभी तक नहीं मिली है. कल उनका पूर्व नियोजित प्रोग्राम है इस लिए वे शायद कल ED दफ़्तर नहीं जाएंगे. जबकि संजय राउत ED से वक्त मांगेंगे.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Political Crisis Live: शिंदे गुट ने SC में किया उद्धव सरकार से समर्थन वापसी का दावा, थोड़ी देर में सुनवाई



Maharashtra Weekly Weather Forecast: महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों के दौरान होगी भारी बारिश, जानें- इस हफ्ते के मौसम का पूरा हाल