Maharstra Eid 2023:  देश भर में आज ईद की रौनक दिखाई दे रही है देश के तमाम राज्यों में ईद (EID) का त्यौहर पर रोजेदार नमाज अदा कर रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharstra) की मस्जिदों में भी रोजेदारों की भारी भीड़ नजर आ रही है. रोजेदार यहां की मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं. रोजेदारों की नमाज अदा करने का कुछ ऐसा ही तस्वीरें मुंबई (Mumbai) के माहिम दरगाह (Mahim Dargah) में भी नजर आई. यहां बड़ी संख्या में रोजेदार ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे.


शुक्रवार को चांद नजर आने के बाद आज ईद मनाई जा रही है. मुबंई की जुमा मस्जिद में ईद की पहली नमाज 6 जकर 35 मिनट पर पढ़ी गई. वहीं दूसरी नमाज 8 बजे पढ़ी गई. जुमा मस्जिद के चेयरमैन शोएब खतीब ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की है. वहीं सुरक्षाकर्मी इस पर निगाह रख रहे हैं कि नमाजियों को नमाज अदा करते समय कोई परेशानी न हो और नमाजी अच्छे से नमाज अदा कर सकें.


पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम


वहीं ईद को देखते मुबंई पुलिस भी बिल्कुल चौक्कनी है. नमाज के दौरान कोई अप्रिय घटना घटे इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले पनवेल सिटी पुलिस ने भी बुधवार को मस्जिद ट्रस्टियों और मौलवियों के साथ बैठक की थी और मौलवियों के साथ बैठक की थी इस बैठक में मोहल्ला कमेटी के प्रतिनिधि, मस्जिद के ट्रस्टी और मौलवी मौजूद थे. बैठक के दौरान न पुलिस ने उनसे कहा कि अगर उनके इलाके में कोई आपत्तिजनक सामान, वाहन या लोग नजर आते हैं तो इसकी जानकारी दें. बता दें भारत में रमजान के पाक महीने की शुरुआत 24 मार्च 2023 को हुई थी.


Maharashtra Politics: NCP की बैठक में शामिल नहीं हुए अजित पवार, पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं मिली जगह