महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा, भीड़ ने ऑटो को पलटा
Eid Milad Un Nabi Procession: हंगामा भिवंडी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर हुआ. पुलिस ने भीड़ को वहां से हटा दिया. इलाके में दुकानें बंद करा दी गई हैं.
![महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा, भीड़ ने ऑटो को पलटा Eid Milad Un Nabi 2024 hungama in Bhiwandi during procession महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा, भीड़ ने ऑटो को पलटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/a7ddf75304e59932a2c7ea849ad906951726665845190129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में हंगामा हो गया. हालांकि पुलिस ने इस पर काबू पा लिया है. गणपति विसर्जन के दौरान पथराव के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल था. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शांतिपूर्वक जुलूस निकल रहा था. कुछ युवक इधर-उधर घूम रहे थे. दोपहिया वाहनों और रिक्शों पर झंडे लगाए और नारे लगाए. यह हंगामा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर हुआ.
गुस्साए लोगों ने रिक्शा को पलट दिया. भीड़ ने तोड़फोड़ की कोशिश की. पुलिस ने भीड़ को हटा दिया. छत्रपती महाराज चौक परिसर में सभी दुकान बंद करा दी गई हैं.
BREAKING | महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद ए मिलाद के जुलूस में हंगामा@MrityunjayNews की रिपोर्ट@Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXURgtc
— ABP News (@ABPNews) September 18, 2024
#Maharashtra #Bhiwandi #BreakingNews #ABPNews pic.twitter.com/qns0tXdokG
जब जुलूस शुरू हुआ तो कुछ युवक बाइक चला रहे थे. इसके बाद टक्कर लगने का मामला सामने आया. इसके बवाल बढ़ गया.
गणपति विसर्जन को लेकर भिवंडी में हुई थी झड़प
बता दें कि भिवंडी में इससे पहले रात करीब 12.30 बजे गणपति विसर्जन को लेकर दो समूहों में झड़प हो गई थी.दो समूहों के बीच झड़प के दौरान वंजारपट्टी नाका पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ को काबू करने, तनाव को कम करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.
आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेशी टीम के भारत दौरे पर केंद्र को घेरा, 'जब वहां हिंदुओं पर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)