Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने जिले में दो अलग-अलग मामलों में आठ बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध तरीके से भारत में रहने के मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. इनमें से सात महिलाओं को नवी मुंबई में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनआरआई पुलिस थाने की एक टीम ने मंगलवार की शाम को नवी मुंबई के क्रावे गांव में एक आवासीय परिसर पर छापा मारा और वहां दो कमरों में रह रही इन महिलाओं को पकड़ा.


पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लोगों के घरों में घरेलू सहायिका का काम करने वाली ये महिलाएं अवैध रूप से भारत में घुस आयी थीं और वे इस गांव में किराये के मकान में बिना किसी दस्तावेज के रह रही थीं. पुलिस ने कहा कि पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1950 और विदेशी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत इन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना में पुलिस ने गुरुवार को जिले के अंबरनाथ कस्बे में फर्जी दस्तावेज के आधार पर रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. 


पहले भी 5 बांग्लादेशी महिलाओं की हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले अगस्त माह में ठाणे जिले से पांच बांग्लादेशी महिलाओं की गिरफ्तारी हुई थी. ठाणे के मीरा रोड के नयानगर और बेवर्ली पार्क इलाके में कुछ झुग्गी बस्ती है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेश नागरिक यहां बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए तीन महिलाओं को नयानगर और 2 महिलाओँ को बेवर्ली पार्क इलाके से गिरफ्तार किया.


जब इन महिलाओं से पूछताछ की गई तो पता चला कि वो मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली हैं और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के भारत आ गई हैं. पुलिस ने इस संबंध में नयानगर पुलिस स्टेशन में 3 और मीरा रोड पुलिस स्टेशन में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस को 288 सीटों पर टिकट के लिए मिले 1633 आवेदन, जानें- शरद पवार गुट को कितने?