Mumbai metro completes 8 years of operations: आठ जून को मुंबई मेट्रो ने अपने संचालन के आठ साल पूर किए. मुंबई मेट्रो सेवा 8 जून 2014 को शुरू की गई थी. इन आठ सालों में मुंबई मेट्रों का सफर एकदम शानदार रहा. इस दौरान इसने 72.1 करोड़  लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया. मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हमने 99% से अधिक पंचुएलिटी (पाबंदी) के साथ 8.8 लाख ट्रिप दिए हैं.


8 सालों में हासिल की ये शानदार उपलब्धियां


इन 8 वर्षों के संचालन में मुंबई मेट्रो वन की 16 ट्रेनों ने लगभग 1 करोड़ किमी की यात्रा की, जो कि प्रत्येक ट्रेन द्वारा लगभग 6.25 लाख किमी बैठती है. MMOPL के प्रवक्ता ने कहा कि इन आठ सालों में हमने कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं. उन्होंने कहा हमने मुंबई मेट्रो में भारत का पहला मोबाइल क्यूआर टिकट सिस्टम लगाया. सभी 12 मेट्रो स्टेशन और मेट्रो में हमने 3 मेगावाट की क्षमता वाले रूफटॉप सोलर पैनल लगवाए. इसके अलावा हमने पेपर आधारित क्यूआर टिकट और  व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सिस्टम सहित कई प्रमुख उपलब्धियां हासिल की हैं.


मुंबई मेट्रो ने मुंबईकरों का दिया धन्यवाद


मुंबई मेट्रो वन पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मॉडल के तहत बनने वाली देश की पहली मेट्रो रेल परियोजना थी. मुंबई मेट्रो ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर एक ट्वीट भी किया है. मुंबई मेट्रो ने ट्वीट कर कहा,'आज के दिन, 2014 में, हमारा सपना सच हुआ. सवारी अपनी तरह की पहली थी, और भावना एकदम नई थी. आठ साल और गिनती के बाद, यह कहानी का अंत नहीं है. मुंबईकरों, यह आप ही हैं जिन्होंने हमें यह गौरव हासिल करने में मदद की है. हमारे लिए एक अच्छा दिन बनाने के लिए धन्यवाद.'


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे ने की मोहन भागवत के बयान की तारीफ, नुपुर शर्मा मामले में बीजेपी पर बोला हमला


Mumbai News: Bandra में 3 मंजिला मकान गिरा, हादसे में 1 की मौत, 22 घायल