महाराष्ट्र में सीएम पद पर फैसले से पहले एकनाथ शिंदे गुट की एमएलसी मनीषा कायंदे ने पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि एकनाथ हैं तो सेफ हैं. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे की तर्ज पर है. महाराष्ट्र में सीएम पद पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच इस पोस्टर से शिंदे गुट ने सियासी संदेश देने की कोशिश की है.
महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे की खूब चर्चा हुई. विपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इसके जरिए ध्रुवीकरण करने की कोशिश की. चुनाव नतीजों में बीजेपी के ये नारा फायदेमंद साबित रहा.
महाराष्ट्र में सीएम की रेस में एकनाथ शिंदे और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का नाम है. बीजेपी समर्थक चाहते हैं कि ज्यादा सीटें जीतने के बाद उनकी पार्टी के नेता को ही सीएम बनाया जाना चाहिए.
वहीं शिंदे गुट की दलील है कि बिहार में जैसे नीतीश कुमार कम सीटों के बाद भी सीएम हैं, वैसे ही शिंदे को भी सीएम बनाया जाना चाहिए.
जहां तक अजित पवार का सवाल है, सूत्रों की मानें तो अजित पवार को बीजेपी के सीएम से कोई दिक्कत नहीं है. सूत्रों की मानें तो अजित पवार ने यह बात दिल्ली में बीजेपी आलाकमान तक भी पहुंचा दी है.
बता दें कि कानूनी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने उन्हें केयर टेकर सीएम के तौर पर सेवा जारी रखने को कहा है. 30 जून 2022 को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली थी. शिवसेना में टूट के बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद से एकनाथ शिंदे विरोधियों के निशाने पर आ गए थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में वापसी करते हुए उन्होंने खुद को साबित किया.
कोई शिवेसना के टिकट पर जीता चुनाव तो कोई NCP के, ये 14 विधायक हैं देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी