Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र के पूर्व बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने शुक्रवार (21 जून) को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनके साथ नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री और उनकी बहू रक्षा खडसे भी मौजूद थीं. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता खडसे इस समय शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के साथ हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.


बता दें कि एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे को भी केंद्र की एनडीए सरकार में जगह मिली है, उन्हें केंद्रीय खेल राज्य मंत्री बनाया गया है. खडसे ने कहा कि उनकी बहू को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया है इसलिए हम इसके लिए अमित शाह को धन्यवाद देने गए थे. राजनीति पर चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा, ''पांच मिनट की बैठक में राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई.''


एकनाथ खडसे ने की अमित शाह से मुलाकात


पिछले कुछ महीनों से बीजेपी में अपनी दोबारा एंट्री के बारे में एकनाथ खडसे ने कहा, इंतजार करते हैं. गौरतलब है कि साल 2020 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होने और राज्य विधान परिषद का सदस्य बनने से पहले वह चार दशकों से अधिक समय तक बीजेपी से जुड़े रहे थे. बीजेपी नेता रक्षा खडसे ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की रावेर लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल की. 


रक्षा खडसे ने दयाराम पाटिल को दी मात


बीजेपी नेता रक्षा खडसे ने रावेर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ते हुए 6 लाख 30 हजार 879 वोट हासिल किए थे. वहीं, उनके प्रतिद्वंदी एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार श्रीराम दयाराम पाटिल को 3 लाख 58 हजार 696 वोट मिले थे. ऱक्षा खडसे ने पाटिल को 2 लाख 72 हजार 183 वोटों से हराया था.


लोकसभा चुनाव से पहले इस साल की शुरुआत में एकनाथ खडसे ने घोषणा की थी कि वह बीजेपी में वापस जा रहे हैं, लेकिन वह अभी तक पार्टी में औपचारिक तौर से इसमें शामिल नहीं हुए हैं. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना शिंदे गुट को 7 सीटों पर जीत मिली थी. इसके साथ ही अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी.


ये भी पढ़ें:


विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार का बड़ा संकेत, 'हमें सीट शेयरिंग में अधिक सीटें मिलनी चाहिए थीं लेकिन...'