Maharashtra News: एकनाथ खडसे को धमकी, फोन करने वाले ने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का लिया नाम
Eknath Khadse News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को धमकी भरा कॉल करने वाले का अभी तक पता नहीं चल सका है. खडसे की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Eknath Khadse Received Death Threats: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को धमकी मिली है. पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है, जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बुधवार (17 अप्रैल) को यह जानकारी दी हैं. फोन करने वाले ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छाटा शकील का भी नाम लिया है. फोन करने वाले शख्स के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे अभी शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (SP) में हैं. बताया जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही बीजेपी में वापस आएंगे.
पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को धमकी भरा फोन
महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे को सोमवार (15 अप्रैल) को धमकी भरा फोन आया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''एकनाथ खडसे को सोमवार को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया, जिसके बाद उन्होंने जलगांव जिले के मुक्ताई नगर पुलिस से संपर्क किया.'' शिकायत के अनुसार, फोन करने वाले ने खडसे को धमकी देते हुए गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के नामों का भी जिक्र किया है.
एकनाथ खडसे को धमकी मामले की जांच जारी
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को धमकी मिलने के मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा, ''कॉल करने वाले का अभी तक पता नहीं चल सका है. खडसे की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है.'' उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पूर्व मंत्री को इससे पहले भी धमकी भरे फोन आए थे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर को इस सीट पर मिला ओवैसी का साथ, AIMIM प्रमुख बोले- 'हमारा मानना है कि...'