(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: 'महाराष्ट्र में धोखेबाज सरकार... अयोग्य हो जाएंगे शिंदे के 16 विधायक', नाना पटोले का बड़ा बयान
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एकनाथ शिंदे सरकार पर बड़ा हमला बोला है. पटोले ने कहा, प्रदेश में धोखेबाज सरकार है. बैठक में कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
Nana Patole Statement: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ 16 विधायक भी अयोग्य घोषित किए जाएंगे. पटोले ने यहां कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता विकास गोंजारी के आवास का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेश जाधव, मन तालुका अध्यक्ष बाबासाहेब माने, डॉ. धवलसिंह मोहिते-पाटिल, दाऊद मुल्ला, नीलेश काटे आदि मौजूद थे.
क्या बोले नाना पटोले?
पटोले ने कहा कि प्रदेश में सरकार धोखेबाज सरकार है. मान-खाटव तालुकों ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया है. मैं इस महीने दूसरी बार मान तालुका आया हूं. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस सूखाग्रस्त तालुका को भारी धनराशि दी थी. हालांकि इसके बावजूद आम जनता को इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि वर्तमान में किस पार्टी के जनप्रतिनिधि हैं. अब कांग्रेस मान-खटाव में कार्यकर्ताओं को ताकत देगी और आम कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली ताकत हैं. विधायक पटोले ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मन-खाटाव से कांग्रेस विधायक चुने जाएंगे.
स्नेहल जगताप मामले में क्या आएगी दरारें?
नाना पटोले ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर कहा, "हमारा अघाड़ी मजबूत है, और हम अगला सभी चुनाव एक साथ लड़ेंगे और मौजूदा राज्य सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे." शिवसेना में स्नेहल जगताप के प्रवेश पर एक सवाल के जवाब में, पटोले ने कहा, "हमने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहा था कि स्नेहल जगताप को शिवसेना में प्रवेश न करने दें, फिर भी उन्होंने उन्हें अपनी पार्टी में स्वीकार कर लिया है. अगर वह भविष्य में शिवसेना से चुनाव लड़ते हैं तो हम उनके खिलाफ कांग्रेस का उम्मीदवार उतारेंगे. कल नाना पटोले ने स्नेहल जगताप को लेकर शिवसेना (यूबीटी) पर भी निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'MVA को कमजोर कर रहे उद्धव', कांग्रेस की सीट पर शिवसेना बिगाड़ेगी खेल? नाना पटोले का बड़ा बयान