सीएम शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने देर रात की लंबी बैठक, क्या होगा कैबिनेट विस्तार?
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच देर रात सीएम एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम ने एक बैठक की. इस मीटिंग में मावल सांसद श्रीरंग बारणे भी मौजूद थे.
Mahayuti Meeting in Maharashtra: महाराष्ट्र में कल देर रात सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने एक अहम बैठक की. ये बैठक एकनाथ शिंदे के वर्षा बंगले पर हुई. खास बात यह है कि इस बैठक के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीधे नागपुर से पहुंचे थे. बंद कमरे में ये बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.
ये बैठक ऐसे समय में हुई जब लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अजित पवार ने मांग की है कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द से कैबिनेट का विस्तार किया जाए. राज्य में 27 जून से महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र भी शुरू होने जा रहा है.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महायुति के खराब प्रदर्शन को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री की बैठकें अहम मानी जा रही हैं.
इस बैठक में मावल सांसद श्रीरंग बारणे भी मौजूद थे. इस बीच आज दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक होगी. प्रदेश के नेता दिल्ली में वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. फडणवीस राज्य के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच इसपर संजय राउत का भी एक बड़ा बयान सामने आया है. राउत ने महायुति सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "सभी को मंत्री बना दीजिये, तीन से चार महीने बचा है."
दिल्ली में होगी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक आज नई दिल्ली में होगी. जिस राज्य में निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होने हैं उसके लिए राज्य के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. इस बैठक में महाराष्ट्र से उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, चन्द्रकान्ता पाटिल, रावसाहेब दानवे शामिल होंगे. लोकसभा नतीजों के बाद फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. इस बैठक में पंकजा मुंडे भी मौजूद रहेंगी.
महाराष्ट्र में बीजेपी में बड़े बदलाव के आसार?
महाराष्ट्र में बीजेपी में बड़े बदलाव की संभावना ज्यादा है. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. भूपेन्द्र यादव को बीजेपी का महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को बीजेपी का महाराष्ट्र चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुंबई प्रभारी अध्यक्ष के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें: Watch: रील्स का चक्कर पड़ा भारी, युवती कार समेत खाई में गिरी, दोस्त के कैमरे में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना