Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने ठाणे और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सीएम शिंदे ने कल्याण से अपने बेटे श्रीकांत शिंदे और ठाणे से नरेश म्हस्के को टिकट दिया है. कल्याण और ठाणे लोकसभा क्षेत्र में 20 मई 2024 को मतदान होना है.


ठाणे और कल्याण सीट पर किसका किससे मुकाबला?
महाविकास अघाड़ी की तरफ से MVA ने ठाणे सीट से राजन विचारे को उम्मीदवार बनाया है. जो उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) की तरफ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं कल्याण लोकसभा सीट से ही उद्धव गुट के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कल्याण लोकसभा सीट से शिवसेना (UBT) ने वैशाली दरेकर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर मुकाबला और सेना बनाम सेना के बीच हो गया है. जहां एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का मुकाबला वैशाली दरेकर से होगा.


कौन हैं श्रीकांत शिंदे?
श्रीकांत एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं. श्रीकांत शिवसेना राजनीतिक दल के सदस्य हैं और भारत की 17वीं लोकसभा में महाराष्ट्र के कल्याण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे डॉ. डी वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, नवी मुंबई से एमबीबीएस और ऑर्थोपेडिक्स में एम.एस. की डिग्री के साथ एक योग्य चिकित्सक भी हैं. श्रीकांत शिंदे सामाजिक कल्याण में अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य हैं.


कौन हैं नरेश म्हस्के?
नरेश म्हस्के महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शिवसेना पार्टी के एक जाने-माने नेता हैं. वे ठाणे नगर निगम के पूर्व मेयर हैं. वे 2012 में ठाणे नगर निगम में पार्षद चुने गए और 2017 में फिर से चुने गए. वे ठाणे नगर निगम में सदन के नेता के रूप में भी काम कर चुके हैं. वे वर्तमान में 'शिंदे सेना' के प्रवक्ता हैं.


ये भी पढ़ें: Ashvini Mahangade Images: शरद पवार के सामने इस एक्ट्रेस ने दिया जोरदार भाषण, हर तरफ हो रही चर्चा, देखें तस्वीरें