Eknath Shinde Announces: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार (14 मई) को छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) की 366वीं जयंती मनाई गई. इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने बड़ा ऐलान किया है. एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि मुंबई में तटीय सड़क का नाम 'छत्रपति संभाजी महाराज' के नाम पर रखा जाएगा. इसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे का शुक्रिया अदा किया है.


देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात
ट्वीट करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुंबई के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हम सभी के नायक स्वराज्य छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर तटीय सड़क का नाम रखने के फैसले की घोषणा की है. बहुत-बहुत धन्यवाद." आगे उन्होंने कहा, ''16 मार्च 2023 को मैंने इस संबंध में उनसे पत्र के माध्यम से मांग की थी. आज छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती पर उन्होंने इस संबंध में जो घोषणा की, मैं उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि इस क्षेत्र में छत्रपति संभाजी महाराज की एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, छत्रपति संभाजी महाराज को आज पूरे महाराष्ट्र की ओर से उनकी जयंती पर यह एक अनूठी श्रद्धांजलि है.






क्या बोले एकनाथ शिंदे?
“मुंबई में कोस्टल रोड बनने जा रहा है. अब हम उस सड़क को छत्रपति संभाजी महाराज का नाम देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, इस कोस्टर रोड के किनारे छत्रपति संभाजी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से विपक्ष उत्साहित! पवार बोले- विपक्षी पार्टियों को दिखाया रास्ता