Maharashtra News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार (2 दिसंबर) को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में एकनाथ शिंदे अपने नेताओं के साथ मंत्रिमंडल में शिवसेना को कौन-कौन से पोर्टफोलियो मिलेंगे उस पर चर्चा करेंगे.
सूत्रों ने ये भी बताया कि शिवसेना नेता इस बात पर भी फोकस करने वाले हैं कि किन-किन पोर्टफोलियो पर उन्हें डटकर रहना है जैसे की पहले एकनाथ शिंदे के पास शहरी विकास मंत्रालय था, वह पोर्टफोलियो भी शिंदे के पास रहे. इसके अलावा चर्चा यह भी है कि शिंदे गृह मंत्रालय भी मांग सकते हैं.
'फिर से दिए जाएं पिछले विभाग'
सूत्रों का यह भी दावा है कि एकनाथ शिंदे और उनके नेता इस बात पर डटे हैं कि जो पोर्टफोलियो शिंदे और उनके नेता के पास पिछली सरकार में थे वह सारे पोर्टफोलियो उन्हें दोबारा से दिए जाएं.
'हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई'
हालांकि रविवार को शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "सरकार स्थापित हो जाएगी. हमारे सभी तीनों दलों में समन्वय है. हमें क्या मिला यह हमारा फैसला नहीं है, महाराष्ट्र की जनता को क्या मिले यह हमारा फैसला है. हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने हमें बहुत दिया है अभी हमें उनका विकास करना है. जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना है."
'जो कहते थे वो करके दिखाया'
उन्होंने ये भी कहा, "हमने आज तक के इतिहास में दो से ढाई साल के अंदर इतने बड़े पैमाने पर विकास और जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं. इतनी योजनाएं ढाई साल में करने वाली यह ऐतिहासिक सरकार है. यह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है. जो हम कहते थे वो करके दिखाया है."
ये भी पढ़ें
मोहन भागवत के जनसंख्या बढ़ाने वाले बयान पर जयंत पाटील का पलटवार, कहा- 'इस बारे में…'