Eknath Shinde Faction on Lok Sabha Election 2024: शिवसेना में बगावत के बाद राज्य की राजनीति में अभूतपूर्व मोड़ आया है. पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ा था, अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने उन्हीं 22 सीटों पर दावा किया है. बीजेपी (BJP) ने शिंदे गुट के साथ आने वाले 13 सांसदों के लिए निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने की तैयारी भी दिखाई है और उसी के अनुसार योजना बनाई है.


क्या होगी अजित पवार की रणनीति?
चूंकि शिंदे गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए सीधे तौर पर 22 सीटों पर दावा किया है, इसलिए गठबंधन में सीटों का बंटवारा एक अहम मुद्दा होने की संभावना है. इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला बीजेपी और अजित पवार के गुट (Ajit Pawar Faction) से चर्चा के बाद ही तय होगा. हालांकि, इस संबंध में अजित पवार गुट की क्या भूमिका होगी? ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इस संबंध में राहुल शेवाले (Rahul Shewale) ने कहा है कि शिंदे गुट, बीजेपी और अजित पवार गुट मिलकर चर्चा करेंगे और रास्ता निकालेंगे. 


क्या बोले राहुल शेवाले?
महाराष्ट्र (Maharashtra) की 22 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election) पर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले का दावा बरकरार है. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया है कि तेरह सांसदों की सीटों पर समर्थक दोबारा चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर हुई सांसदों की बैठक में सभी 22 सीटों की समीक्षा की गई. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी और उन्हें जिम्मेदारियां बांटी जाएंगी. प्रत्येक मंत्री को एक या दो लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी. राहुल शेवाले ने भी साफ कर दिया है कि वह मौजूदा सांसदों की सीटें नहीं छोड़ेंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: रामदास अठावले ने की RPI के लिए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की मांग, कहा- 'बीजेपी-शिवसेना की...'