Maharashtra Politics: 'शिवसेना में उद्धव ठाकरे का क्या है योगदान? सीएम शिंदे बोले- UBT गुट के प्रमुख ने कभी नहीं दिया बलिदान
Shiv Sena vs Shiv Sena: उद्धव ठाकरे के कल्याण दौरे के संदर्भ में सीएम शिंदे ने कहा कि वह अभी इधर-उधर भाग रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने पहले भाग-दौड़ की होती तो खुद को इस स्थिति में न पाते.
Eknath Shinde on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शनिवार को कहा कि विपक्षी नेता उनकी सरकार के पतन के बारे में बात करते रहे, लेकिन यह और मजबूत होती गई. सीएम शिंदे की यह टिप्पणी राज्य विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा दायर अयोग्यता याचिकाओं पर दिए गए फैसले के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि शिंदे गुट असली शिवसेना है, न कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट.
लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी की पहल 'शिव संकल्प अभियान' के तहत यहां एक रैली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के खिलाफ बोलती रहती है, और उद्धव ठाकरे उसके बगल में बैठे रहते हैं. सीएम शिंदे ने कहा, 'विपक्ष कहता रहा कि सरकार गिर जाएगी, लेकिन हमारी सरकार मजबूत हो गई.'
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के योगदान पर उठाए सवाल
शिवसेना यूबीटी गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे के कल्याण दौरे के स्पष्ट संदर्भ में, एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अभी इधर-उधर भाग रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने पहले भाग-दौड़ की होती तो वह खुद को इस स्थिति में नहीं पाते. उन्होंने पूछा, 'शिवसेना में आपका (उद्धव ठाकरे का) क्या योगदान है? यह शिवसेना के आम कार्यकर्ता हैं जिन्होंने पार्टी बनाने के लिए अपने परिवारों का बलिदान दिया. आपके खिलाफ कितने मामले दर्ज किए गए हैं, आपने कितनी बार (पुलिस का) लाठीचार्ज झेला है?' मुख्यमंत्री ने कहा, 'उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनका विद्रोह और उनकी सरकार को गिराना एक साहसिक कार्य था.'
'शिवसेना प्रमुख के सपने पीएम मोदी ने पूरे किए'
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवसेना प्रमुख के दो सपने पूरे किए. पहला राम मंदिर का निर्माण और दूसरा कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प. इसलिए आगामी चुनाव में पीएम मोदी को और मजबूत करने के लिए जनता काम पर लग जाए.
यह भी पढ़ें: Maratha Reservation: शिंदे सरकार के मंत्री की मांग, मराठों को OBC कोटे से न मिले आरक्षण, मनोज जरांगे पर लगाए ये आरोप