Mumbai Road Accident: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की मदद करते हुए उसकी जान बचा ली. मुंबई के BKC में सड़क दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया था. मुख्यमंत्री ने अपने काफिले के डॉक्टरों की टीम को भेजकर प्राथमिक इलाज करवाया.


दरअसल, दिवाली की रात बाइक सवार जल्दबाजी में घर जा रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक के फिसलने से उसका एक्सीडेंट हो गया. सीएम ने तुरंत अपने काफिले को रोककर रोड पर जख्मी पड़े युवक की मदद की.


जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात (31 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) मुंबई के वर्षा बंगले पर मीटिंग खत्म कर ठाणे की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी नजर एक घायल शख्स पर पड़ी, जो बीकेसी ब्रिज पर गंभीर रूप से जख्मी हालत में पड़ा था. थोड़ी ही दूरी पर एक बाइक भी पड़ी थी. 


CM शिंदे ने की सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मदद


बताया जा रहा है कि सीएम शिंदे ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और खुद उतरकर जख्मी के पास पहुंचे. उससे जानकारी ली तो पता चला कि वो बाइक पर जा रहा था और सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. 


अपने काफिले के डॉक्टर्स से करवाया इलाज


सीएम ने तुरंत उनके साथ मौजूद डॉक्टर्स की टीम को बुलाया और जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया और उसे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की और फिर वो ठाणे आवास के लिए निकले. 


वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने की पुष्टि


मुंबई में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मदद करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ ने उसकी पुष्टि की है और बताया कि चुनावी भागदौड़ के बीच मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखने को मिली, जहां वो खुद एक जख्मी को देखकर रुक गए और मदद की.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनीस अहमद ने की कांग्रेस में घर वापसी, VBA ने नागपुर सेंट्रल से दिया था टिकट