Eknath Shinde On Illegal Pubs: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार अवैध पबों और ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार (24 जून) को पुणे के पुलिस आयुक्त (Pune Police Commissioner) अमितेश कुमार से बात की और उन्हें अवैध पबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिये हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे ने भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी संरचनाओं पर बुलडोजर चलाने के भी निर्देश दिए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सीएम शिंदे ने पुलिस को पुणे को नशा मुक्त शहर बनाने के लिए ड्रग तस्करों के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया.
पुणे में अवैध पबों के खिलाफ CM शिंदे ने दिए कार्रवाई के निर्देश
राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर पुणे में बार (Bars) एक वीडियो के बाद पिछले 48 घंटों में फोकस में आ गए. कथित तौर पर फर्ग्यूसन पर लिक्विड लीजर लाउंज या एल 3 से कॉलेज रोड पर कुछ युवकों को नशीले जैसे पदार्थ के साथ दिखाया गया. वायरल वीडियो की पुलिस जांच में एक कार्यक्रम आयोजक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उत्पाद शुल्क विभाग ने शराब स्टॉक मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में एल 3 के छह वेटरों को गिरफ्तार किया है.
पुणे में कई लोग गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर भी गाज
पुणे में तय समय सीमा से अधिक देर तक Bars खुले रहने के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है. चार पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया है. शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट इंस्पेक्टर और दो बीट मार्शल, जो रात की ड्यूटी पर थे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सब्जी बेचने से सियासत तक...छगन भुजबल की पॉलिटिक्स, विवादों के बाद भी महाराष्ट्र की राजनीति में चमके